ठाकुरगंज. उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोथरा में गठित यूथ एंड इको क्लब द्वारा गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य कन्हैया लाल शर्मा ने बताया कि यूथ क्लब और इको क्लब के गठन से बच्चो में सर्वांगीण विकास होगा. उन्होंने कहा की यूथ क्लब से जुड़ कर जहा सामाजिक कुरीतियां से बच्चे दूर रहेंगे. इको क्लब के माध्यम से पर्यावरण जैव विविधता , जलवायु , स्थानीय परिस्थितिकी , पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता के उद्देश्य से संबंधित गतिविधियों पर्यावरण से जुड़े प्रोजेक्ट पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए क्लब से जुड़कर कार्य करने की जरुरत है. गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण पर उक्त क्लब के सदस्यों के संग नोडल शिक्षिका अनुराधा अनुखड़े ने बैठक आयोजित कर उनमें अपने-अपने गांव-मुहल्लों में इसके उद्देश्य के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु उत्साह का संचार किया. इस दौरान इस क्लब के सदस्यों ने अपने विद्यालय की शिक्षिका रजवी सजेदा बेगम को कदम का पौधा भेंट कर अपने कर्त्तव्य व दायित्वों के निर्वहन करने के तरफ अपना पहला कदम उठाया. इस दौरान नोडल शिक्षिका अनुराधा अनुखड़े ने मंच संचालन किया. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक चंदशेखर, राजेश कुमार और तपेश वर्मा के संग विद्यालय के प्रभारी कन्हैया लाल शर्मा ने अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए इस क्लब के सदस्यों को भविष्य में होने वाले उनके योगदान की महत्ता को बताते हुए उनसभी का उत्साहवर्धन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है