23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शव पहुंचते ही लौधाबाड़ी गांव में मचा चीख-पुकार, परिजनों चित्कार से माहौल हुआ गमगीन

ड़क हादसे में मारे गये दोनों लोगों के शव जेसे ही गांव पहंचे तो कोहराम मच गया.

प्रतिनिधि, ठाकुरगंज शनिवार का दिन लोधाबाड़ी गांव के लिए दुखभरा दिन रहा. सड़क हादशे में मारे गये दोनों लोगों के शव जेसे ही गांव पहंचे तो कोहराम मच गया. एक ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, तो वहीं इस दुख को देख पूरे गांव में चूल्हे तक नहीं जले. सड़क हादसे का शिकार हुए शत्रुघ्न और फुलेश्वरी देवी का शव शनिवार को लोधा बारी गॉव पहुचते ही ग्रामीणों का जनसैलाब उसके दर्शन को लेकर मृतक के घर उमड़ पड़ा. हर किसी की आंखे नम थी. दोनों मृतकों के परिजनों सहित आसपास के लोगों का रो- रो कर बुरा हाल था. जहां शत्रुघन की चारों भाभियां अपने दुलारे देवर को खोने के बाद बेसुध थी. तो दूसरी तरफ भाई भतीजा से लेकर गंव की महिलाएं, पुरुष, बच्चे, बूढ़े सभी का रो रो कर हाल देख अन्य लोग भी इस हृदय विदारक घटना से दुखी थे. वहीं विधवा फुलेश्वरी देवी के मरने के बाद उसके परिजनों का भी हाल बुरा था. वहां मौजूद लोग पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे. घटना को लेकर बताते चले कि कुर्लीकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत लोधाबारी गांव के श्रद्धालु कुंभ स्नान को लेकर प्रयागराज चार पहिया वाहन से गुरुवार को निकले थे जिनका गुरुवार की देर रात लगभग साढ़े 11 बजे बक्सर जिले के एनएच 922 पर एक डंफर से टक्कर हो जाने के क्रम में गाड़ी में सवार ड्राइवर सहित आठ लोगों में से दो लोगों की असामयिक मौत हो गयी तो चार अन्य जिसमें से शत्रुघ्न की मां आशा देवी सहित चालक मनारूल , बनिया कुमारी, सरली देवी गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसका इलाज फिलहाल पटना के अस्पताल में जारी है. वही शेष बचे दो युवकों को मामूली चोटें आई थी. घटना में मरने वालों में शत्रुघ्न राजभर व फुलेश्वरी देवी 60 का शव जैसे ही शनिवार को पहुंची की पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया . बताते चले कि आठ भाइयों वाले शत्रुघ्न की शादी अभी नहीं हुई थी वह सातवें नंबर पर था. वह स्वभाव से सरल होने के साथ साथ मृर्दुभाषी था जिसके कारण वह सबों के दिलो में इतनी कम उम्र में ही अपना जगह बना लिया था. वह पेशे से ई-रिक्शा चालक था. शनिवार को दोनों शवों का स्थानीय मेची नदी में अंतिम संस्कार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel