किशनगंज. प्रखंड की डुबानोची पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-2 के गोला पानबाड़ा गांव में नियमों को ताक पर रख मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. बिना प्राक्कलन बोर्ड लगाये ही संवेदक द्वारा गांव में मनमाने ढंग से सड़क निर्माण करा रहे हैं. लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. निर्माण कार्य में लगे कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण किए जाने की बात कहने पर संवेदक के कर्मियों द्वारा ग्रामीणों की एक न सुनी जा रही है. मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत जिला पदाधिकारी विशाल राज से की और निर्माणाधीन सड़क के जांच की मांग की है. विभाग के कनीय अभियंता या अन्य कोई भी अधिकारी कार्यस्थल पर अबतक नहीं पहुंचे है. जबकि कार्य पूर्ण होने वाला है.ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क की ढलाई में चार टीन बालू एवं चार टीन गिट्टी और आधा बोड़ा सीमेंट दिया जा रहा है.सड़क निर्माण में गोला पानबाड़ा गांव से ही सटे महानंदा नदी से अवैध तरीके से बालू का उठाव कर इस्तेमाल किया जा रहा है. ग्रामीण मो सऊद आलम,मो मुस्तकीम,रिजवान, मो जावेद,मो अब्दुल,मो मुजम्मिल,मो सादिक,मो इमाजुद्दीन,मो इमरान आदि ने बताया कि जनहित के मद्देनजर घटिया काम का जब विरोध करते है तो उन पर निर्माण एजेंसी और उनके स्टाफ के द्वारा रंगदारी मांगने का मामला दर्ज करवाने की बात कहते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

