पहाड़कट्टा.
प्रखंड की रायपुर पंचायत अंतर्गत मालीगांव में तीन दिवसीय श्रीश्री 108 अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. शुक्रवार से जारी संकीर्तन का समापन रविवार को किया जाएगा. इस अवसर पर 251 महिलाओं के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में महिलाओं ने जय श्रीराम का नारा लगाते हुए महानंदा नदी के कृषि कॉलेज बांध घाट से पवित्र जल लेकर अनुष्ठान स्थल पहुंचकर नदी के पवित्र जल से अष्टयाम स्थल को पवित्र कर हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ किया. शनिवार को पश्चिम बंगाल एवं बिहार से आये कीर्तन मंडली हरी नाम कीर्तन के साथ-साथ राम-लीला नृत्य भी प्रस्तुत की गई. आयोजित कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. कार्यक्रम को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भी काफी उत्साह देखा गया. रायपुर पंचायत के मालीगांव में धार्मिक अनुष्ठान शुरू होते ही गांव में काफी चहल पहल देखी जा रही है. बता दें कि मालीगांव में इस वर्ष पहली बार ग्रामीणों द्वारा अष्ठयाम का आयोजन किया गया है. जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह का माहौल है. राम लीला पाठ के लिए छत्तरगाछ, इंदरपुर, इंद्रपुर महादलित टोला, दरीगच्छ, रायपुर, खरखड़ी आदि दर्जनों गांवों से महिलाएं एवं पुरुष पहुँचे है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है