10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलशयात्रा के साथ अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ

कलशयात्रा के साथ अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ

पौआखाली. ठाकुरगंज प्रखंड की ग्राम पंचायत डुमरिया अंतर्गत पांचगाछी गांव में शुक्रवार से अखंड हरिनाम संकीर्तन अनुष्ठान का शुभारंभ भव्य कलश शोभायात्रा के साथ किया गया. इस दौरान थानाध्यक्ष पौआखाली, आषुतोष कुमार मिश्रा की निगरानी में श्रद्धा और भक्ति के साथ महिला श्रद्धालुओं का जत्था कलश शोभायात्रा में शामिल होकर ढोल बाजे के साथ पवना घाट के लिए प्रस्थान किया. शोभायात्रा के समापन के पश्चात वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधि विधानपूर्वक पूजापाठ संपन्न किया गया, तत्पश्चात हरिनाम का अखंड जाप का शुभारंभ किया गया. काफी संख्या में यहां श्रद्धालु हरि के नाम का रसपान करने और महाप्रसाद का भोग पाने को पधार रहे हैं. हरिनाम के अखंड जाप से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. उसपर अपने आराध्य राधे कृष्ण सहित अन्य भगवानों के दिव्य प्रतिमाओं की एक झलक पाने को भक्तगण व्याकुल नजर आ रहे हैं. समस्त पांचगाछी ग्रामवासी दिन और रात तन मन धन से भगवान और भक्तों की सेवा में स्वयं को समर्पित किए हुए है. वहीं बंगाल और बिहार के प्रसिद्ध कीर्तन मंडलियों के द्वारा हिंदी बांग्ला आसामी भोजपुरी गीतों के बोल पर हरे राम हरे कृष्ण की सुमधुर और मन में भाव उत्पन्न कर देने वाले मनमोहक धुनों की शानदार प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भक्ति में लीन होकर झूमने पर मजबूर कर दिया है. वहीं रास मंडलियों के द्वारा रासलीला आयोजन को भी देखने और सुनने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. इधर, रसिया पंचायत के नेकानी बस्ती में और सुखानी थानाक्षेत्र के कादोगांव बाजार में भी हरिनाम संकीर्तन अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया है. कादोगांव बाजार में आयोजित हरिनाम संकीर्तन अनुष्ठान का शुभारंभ आयोजन समिति के आमंत्रण पर एआईएमआईएम पार्टी के यूथ सीमांचल संगठन प्रभारी सह मुखिया प्रतिनिधि दल्लेगांव पंचायत, गुलाम हसनैन ने फीता काटकर किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel