गलगलिया. रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड फैक्ट्री गलगलिया का मंगलवार को डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय के 43 प्रतिभाशाली छात्रों ने दौरा किया. यहां मक्का आधारित समृद्ध औद्योगिक क्षेत्र को देखा. इस दौरान फैक्ट्री के प्रबंधक ने सभी छात्रों का स्वागत किया. मौके पर छात्रों ने अपने अनुभव को और भी सार्थक बनाने के लिए कृषि प्रसंस्करण क्षेत्र में उद्यमशीलता के अवसरों पर एक समर्पित संसाधन सत्र का आयोजन किया. इसमें छात्रों को इस गतिशील उद्योग में नवाचार और दृढ़ संकल्प से एक आशाजनक कॅरियर बनाने की वास्तविक जानकारी प्राप्त हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

