32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी चौक सद्भावना बाजार में अवैध दुकानों पर प्रशासन सख्त, होगी कड़ी कार्रवाई

, होगी कड़ी कार्रवाई

-रोगी कल्याण समिति की अहम बैठक: सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े सुधार के निर्देश

-जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधाएंकिशनगंज. सदर अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी ने की. बैठक में अस्पताल से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और स्वास्थ्य सुविधाओं को उच्चस्तरीय बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में जिला पदाधिकारी विशाल राज ने सख्त निर्देश दिया कि मरीजों को हरसंभव सुविधा दी जाए और अस्पताल की व्यवस्थाओं को तेजी से सुधारा जाए. सभी निर्देशों को जल्द से जल्द लागू करने के लिए अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम ने बताया कि इस बैठक के बाद यह स्पष्ट हो गया कि प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पूरी तरह गंभीर है. अवैध दुकानों पर कार्रवाई से लेकर मरीजों की बेहतरी के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं जल्द ही लागू की जाएंगी.अब मरीजों को मिलेगी उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं और सदर अस्पताल परिसर होगा सुव्यवस्थित व अतिक्रमण मुक्त. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन ने बताया कि अस्पताल की भूमि को चिह्नित कर अवैध कब्जे से मुक्त करने की कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया गया. वहीं अस्पताल में दूसरी बार सिजेरियन कराने वाली महिलाओं के लिए पूरी सुविधा देने की गारंटी दी जा रही है. अस्पताल में नियमित अल्ट्रासाउंड जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, जिससे मरीजों को बाहर जाने की जरूरत न पड़े. मौके पर एडीएम, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन, डीपीएम डॉ मुनाजिम, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव आभास कुमार साहा, वार्ड सदस्य मनीष जलान, सफीक अहमद, इमाम अली चिंटू, सुदामा पासवान, स्वास्थ्य प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

अवैध दुकानों पर जातायी आपत्ति

बैठक में सदर अस्पताल की भूमि गांधी चौक परिसर में अवस्थित सद्भावना बाजार पर अवैध रूप से संचालित दुकानों का मामला जोर-शोर से उठा. वार्ड सदस्य मनीष जलान और इमाम अली चिंटू ने इस गंभीर विषय पर आपत्ति जताई. उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में अवैध दुकानें संचालित हो रही हैं, जिससे आम लोगो पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. जिला पदाधिकारी विशाल राज ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए और अवैध दुकानों के एग्रीमेंट की जांच कराने का आदेश जारी किया. साथ ही दुकानदारों की पृष्ठभूमि की भी जांच होगी और अवैध रूप से चल रहे व्यवसायों को हटाने के लिए प्रशासन जल्द ही कदम उठाएगा. साथ ही अतिक्रमण हटाने और अस्पताल की जमीन को सुरक्षित करने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही गई.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें