किशनगंज.सदर थाना की पुलिस ने बाईस लाख रुपए की ठगी के आरोप में एक व्यक्ति को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपित शुभंकित शर्मा को गुरुवार को किशनगंज लेकर आई है. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि साइबर ठगी मामले में आरोपित को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है. मामले में पीड़ित हर्ष कुमार ने पकड़े गए आरोपित शुभंकित शर्मा के विरुद्ध धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. रुपए ठगी के मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में गिरफ्तार आरोपित शुभंकित शर्मा पर यह आरोप लगाया गया था कि नवंबर माह से आरोपित व्यक्ति शुभंकित शर्मा पीड़ित हर्ष कुमार के साथ रुम मेट के रूप में रहता था. उसी दौरान आरोपित व्यक्ति ने धोखे से पीड़ित हर्ष का क्रेडिट कार्ड लेकर अलग अलग समय में करीब 22 लाख रुपए की ठगी कर ली. इस बीच आरोपित व्यक्ति ने रुम छोड़कर निकल गया. जब पीड़ित हर्ष को रुपए ठगे जाने का पता चला तब तक काफी देर हो चुकी थी. पीड़ित हर्ष जब भी रुपए की मांग करता था. आरोपित शीघ्र ही रुपए वापस करने की बात कह बात को टाल जाता था. प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद से ही पुलिस आरोपित को तलाश रही थी. इसी मामले में शुभंकित शर्मा को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

