21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाने वाला आरोपित गिरफ्तार

डिजिटल हस्ताक्षर का प्रयोग कर बना रहा था प्रमाण- पत्र

कई संदिग्ध चीजे की गयी बरामद डिजिटल हस्ताक्षर का प्रयोग कर बना रहा था प्रमाण- पत्र किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी तरीके से निवास प्रमाण पत्र बनाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक अजय कुमार साह स्थानीय तलवार बंधा गांव का रहने वाला है. जो कंप्यूटर दुकान की आड़ में फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाने का काम करता था. गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार ने एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाकर आरोपी के दुकान में छापेमारी कर कई फर्जी दस्तावेज बरामद किया है. जिसमें कंप्यूटर डेस्क टॉप, एक लैपटॉप, एक की बोर्ड, एक स्कैनर, प्रिंटर, एक यूपीएस, एक सीपीयू, लेमिनेशन मशीन, 39602 भारतीय रुपए, 150 नेपाली रुपए, एक मोबाइल फोन, चार संदिग्ध जन्म प्रमाण पत्र, 20 संदिग्ध निवास प्रमाण पत्र बरामद किया है. एसपी सागर कुमार ने गंधर्वडांगा थाना में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि डिजिटल सिग्नेचर का दुरूपयोग कर प्रमाण पत्र बनाया जा रहा था. बरामद चार निवास प्रमाण पत्रों की जांच की गई तो सभी जाली निकले. ये सभी प्रमाण पत्र आरटीपीएस से नहीं बल्कि फर्जी तरीके से बनाए गए थे. जिन महिला का प्रमाण-पत्र था, उनसे पूछताछ की गयी तो पता चला कि प्रमाण-प्रत्र जाली है. इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 मंगलेश कुमार, साइबर थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार, दिघलबैंक थानाध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह,गंधर्वडांगा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार,पौवाखाली थानाध्यक्ष अंकित कुमार,एसआई अंजनी तिवारी सहित सशस्त्र बल और पुलिस कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel