किशनगंज.लोजपा(आर) छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव पद पर अभिषेक कुमार सिंह उर्फ कुणाल सिंह को मनोनीत किया गया है. लोजपा(आर) छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव पासवान ने मनोनयन का पत्र जारी किया है. गुरूवार को लोजपा(आर) छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक कुमार सिंह उर्फ कुणाल सिंह के मनोनयन की खबर से जिला में लोजपा सहित एनडीए में हर्ष की लहर दौड़ गयी. इस बाबत खुशी का इजहार करते हुए नवमनोनीत लोजपा(आर) छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक कुमार सिंह ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पार्टी ने उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. इसका वह ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा और भारी बहुमत से सरकार फिर एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही बचा है और चुनाव में इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा. वहीं उनके मनोनयन पर लोजपा(आर) जिलाध्यक्ष हबिबुररहमान, लोजपा के प्रदेश महासचिव मो कलीमुद्दीन सहित अन्य पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

