21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

7.74 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला गिरफ्तार

कुर्लीकोट थाना की पुलिस ने छापेमारी करके 7.74 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है

ठाकुरगंज कुर्लीकोट थाना की पुलिस ने छापेमारी करके 7.74 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस सूत्रों के अनुसार तस्करी का मुख्य आरोपित महिला का पति जैदुल मो जामनीगुड़ी, वार्ड नंबर सात निवासी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. गिरफ्तार की गई आरोपित महिला का नाम मुन्नी बेगम (35) है. इस बाबत एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि कुर्लीकोट थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में यह कारवाई की गई है. पुलिस का कहना है कि पति पत्नी स्मैक कुर्लीकोट थाना क्षेत्र में सप्लाई का कार्य करते है. जिसके बाद एक टीम गठित करके उक्त आरोपी के घर में छापेमारी की गई. छापेमारी क्रम में आरोपी के घर से 7.74 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. लेकिन पुलिस की छापेमारी को देखते हुए मुख्य आरोपी पति फरार होने में सफल रहा. पुलिस गिरफ्त में आई आरोपित महिला मुन्नी बेगम ने पुलिस के पूछताछ में बताया है कि उसका पति गलगलिया से स्मैक लाकर कुर्लीकोट थानाक्षेत्र के इलाको में पुड़िया के हिसाब से सप्लाई करता था. साथ ही घर से भी घर आने वाले ग्राहकों को मादक पदार्थ की सप्लाई मोटी रकम लेकर करता था. कुर्लीकोट पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है. फरार आरोपित की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel