15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी पर रूईधासा मैदान से निकलेगा भव्य जुलूस, तैयारी पूरी

रामनवमी पर रूईधासा मैदान से निकलेगा भव्य जुलूस, तैयारी पूरी

किशनगंज. शहर में रामनवमी पर भव्य जुलूस आज निकाला जाएगा. जुलूस को लेकर विहिप, बजरंग दल सहित विभिन्न हिन्दू संगठनों ने जुलूस को लेकर व्यापक इंतेजाम किए हैं. रामनवमी जुलूस को लेकर लोगों भक्तों का उत्साह अपने चरम पर है. रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. शहर की सड़कों केसरिया रंग के झंडे से पाट दिया गया है. शहर की हृदय स्थली गांधी चौक इस बार आकर्षण का मुख्य केंद्र बन गया है. गांधी चौक को केसरिया रंग के पंडाल और झंडों से सजाया गया है. साथ ही एक बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गयी है. वहीं भव्य पंडाल में भगवान श्रीराम और भगवान हनुमान की प्रतिमा भी लगाई जाएगी. रामनवमी पर्व को लेकर पूरा शहर भगवामय हो गया है. रामनवमी जुलूस को लेकर शहर के गांधी चौक से डेमार्केट, धर्मगंज, लाइन, मिलन पल्ली, सुभाष पल्ली सहित शहर के कई भागों में केसरिया रंग का झंडा लगाया गया है. रामनवमी पर्व को लेकर छह अप्रैल को निकाले जाने वाले जुलूस को लेकर भी तैयारी अंतिम चरण में है. जुलूस निकालने को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल व्याप्त है. विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक मनोज गट्टानी, मिक्की साहा, बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक, रोहित चौधरी, विक्रम कामती, अजय ठाकुर आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

जुलूस का रूट चार्ट

रुईधासा ग्राउंड से जुलूस निकलकर डेमार्केट, हॉस्पिटल रोड, गांधी चौक, भगतटोली रोड, सौदागरपट्टी रोड, फल चौक, चांदनी चौक, नीमचंद रोड, गांधी चौक, महावीर मार्ग, लक्ष्मी नारायण मंदिर रोड से धर्मशाला रोड, कैलटैक्स चौक, धर्मगंज चौक, सरदार गोपाल स्कूल, विनय आर्ट्स चौक होते हुए एमजीएम रोड से भूतनाथ गौशाला पहुंचने पर समापन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel