महाशिवरात्रि पर हरगौरी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, किया जलाभिषेक
ठाकुरगंज. महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को शिव मंदिरों एवं शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने भगवान शंकर एवं माता पार्वती की पूजा-अर्चना की. वहीं महिलाएं एवं युवतियों ने उपवास रखकर पूजा-अर्चना की. प्रसिद्ध हरगौरी मंदिर में हजारो शिव भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया.मंदिर में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इस मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी भोलेनाथ की प्रतिमा पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. मंदिर में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में मंदिर प्रबंधन के पसीने छुट रहे थे. सुबह से ही प्रशासन के साथ मिल कर मंदिर कमिटी द्वारा श्रदालुओं के लिए व्यवस्था की जा रही थी. मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात था. शांति व्यवस्था को लेकर कई पदाधिकारी दिन भर मंदिर परिसर में कैंप करते देखे गए. देर शाम हरगौरी मंदिर में भोलेनाथ की प्रतिमा का चांदी के आभुषणों एवं फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का श्रृंगार दर्शन किया. इस दौरान व्यवस्था बनाये रखने में देवकी अग्रवाल, सिकन्दर पटेल, गोपाल अग्रवाल, राजेश करनानी, बिजली सिंह, गोपाल केजड़ीवाल, कोशल यादव, अतुल सिंह, गणेश अग्रवाल सिपाही यादव, अमित सिन्हा, गौरव गुप्ता आदि सक्रिय दिखे.
श्रद्धालुओं ने की भगवान शिव की पूजा अर्चना
पोठिया. पोठिया प्रखंड क्षेत्र मे महाशिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कई जगहों पर मेला का आयोजन किया गया था. शिवरात्रि को लेकर शिवालय पूरी तरह सजधज चुके थे. श्रद्धालु सुबह से ही शिव मंदिरों मे पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करने के लिए उमड़े हुए थे. पोठिया ब्लॉक रोड स्थित शिव मंदिर आकर्षक रुप से सजाया गया था. बुधवार सुबह से ही शिव मंदिरों में लोगों की भीड़ जुटने लगी और शिव लिंग का पूजन करने और जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को आना शुरु हो गया जो देर शाम तक चलता रहा, जिसमें बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती रही. तैयबपुर, देवी चौक, रायपुर, पोठिया ब्लॉक रोड स्थित शिव मंदिर रंग रोगन और रोशनी से सजकर जगमगा रहे थे. वहीं पूर्व शिव-पार्वती विवाह उत्सव को लेकर जुलूस निकाला गया. जिसमें रंग बिरंगे रुप धारण कर सभी लोग बोल बम का नारा लगाकर भगवान शिव की जय जय कार कर रहे थे. पूजा कमिटी के सदस्य विद्यानंद मेहता, संजीत साह, निशांत कुमार ने बताया कि मंदिर रात्रि भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वही संध्या कालीन भजन कीर्तन कार्यक्रम सहित धार्मिक अनुष्ठान महाशिवरात्रि को लेकर चारों ओर भक्ति मय वातावरण है. प्रशासन भी अलर्ट मुड़ पर दिखे.नाचते गाते श्रद्धालुओं ने निकाली शिव की भव्य बारात, बम-बम भोले से गूंजायमान हुआ माहौल
गलगलिया. गलगलिया में महाशिवरात्रि के मौके पर बमबम भोले””, ”” बम लहरी हे भोले बाबा सुन लिही अरजिया हमार जैसे भक्ति गीतों पर झुमती सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों की भीड़, बाबा भोलेनाथ की वेशभूषा में बैठा नन्हा बालक, पूरे माहौल को शिवमय मनाने के लिए काफी था महाशिवरात्रि जैसे पावन त्योहार पर हर कोई इस बारात का हिस्सा बनने के लिए आतुर दिखा. युवाओं से ज्यादा ऊर्जा महिलाओं में देखने को मिली जो बेसुध शिव धुन पर नाचती दिखीं. बुधवार को स्थानीय गलगलिया बाजार स्थित शिव मंदिर से शिव जी की बारात निकली जो गलगलिया के प्रमुख चौक-चौराहों गलगलिया बाजार, घोष पाड़ा, दरभंगिया टोला, साहनी टोला, पुराना बस स्टैंड, सुभाष नगर, पवन चौक, गलगलिया रेलवे गेट झपसा टोला से होते हुए पुनः मंदिर लौट गयी. मंदिर के पुजारी ने बताया कि पहली बार हम लोगों ने इतने धूमधाम से बारात निकाली है. शिव बारात में सुरक्षा में गलगलिया थाना अध्यक्ष राकेश कुमार अपने दल बल के साथ चल रहे थे. भातगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृज मोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने इस आयोजन में अहम भूमिका निभाई.संध्या बेला में शिव मंदिर के प्रांगण में महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. वहीं इसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाप्रसाद खाकर पुण्य के भागीदार बनते हैं. इस मौके पर मंदिर के मनोज कुमार गिरी, नीरज सहनी, विवेक गुप्ता, विशाल गुप्ता, मनीष सहनी, राकेश सहनी, रवि राय, अमित राय, गुंजन मंडल, विक्की गुप्ता के साथ सैकड़ों की संख्या में भक्त शिव बारात में शामिल होकर इससे बरात को सफल किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है