15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिलन मंदिर से कुम्हिया शिव मंदिर के लिए निकली शिव की भव्य बारात

मिलन मंदिर से कुम्हिया शिव मंदिर के लिए निकली शिव की भव्य बारात

पौआखाली. महाशिवरात्रि पर बुधवार की देर संध्या पौआखाली नगर के मिलन मंदिर परिसर से दिघलबैंक प्रखंड के कुम्हिया शिव मंदिर के लिए भव्य शिव बारात निकाली गई. शिव बारात को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी बीपीआरओ अजीत कुमार, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, पूर्व पंसस प्रदीप सिन्हा आदि ने धार्मिक झंडा लहराकर प्रस्थान किया. ढोल गाजे-बाजे तथा बाबा भोलेनाथ के भजनों पर नाचते झूमते और हर हर महादेव की जयकारा करते अबीर गुलाल से सराबोर होकर सैकड़ों श्रद्धालुओं का जत्था बाबा के बारात में बाराती बनकर शामिल हुए. इस दौरान बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती की प्रतिमाओं के दर्शन को लेकर नगर के विभिन्न मार्गों पर शिव उपासकों की भारी भीड़ उमड़ती रही. शिव बारात का आयोजन मिलन मंदिर से प्रारंभ होकर हनुमान मंदिर चौक, मुख्य बाजार लक्ष्मी चौक होते हुए शीशागाछी, थाना, डाक बंगला चौक, मीरभिट्ठा, ताराबाड़ी होते हुए कुम्हिया मंदिर पहुंचकर आराध्य देव भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के विधि विधान एवम वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संस्कार व पूजा-अर्चना के पश्चात शांतिपूर्ण रूप से समापन हुआ. इस दौरान भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. इस धार्मिक आयोजन में विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पांच दंडाधिकारियों सहित पर्याप्त मात्रा में पुलिसबल की तैनाती की गई थी. एसडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश कुमार की भी उपस्थिति रही. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा, बिकास कुमार एसआई अंगद कुमार प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारीगण और जवान शिव बारात के दौरान पौआखाली से लेकर कुम्हिया शिव शक्ति मंदिर तक साथ मुस्तैद नजर आए. आयोजन में बाबुल सिन्हा, प्रदीप देवनाथ, सुधीर यादव, नीरज सिंह, रणवीर देवनाथ, बप्पा देवनाथ, शिवचन्द्र शर्मा, सुनील गुप्ता, मनोज साह, मनोज राय, जितेंद्र, रंजन, बिल्टू आदि अन्य भी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel