17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मक्के की खेत से एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद, जांच में जुटी पुलिस

पौआखाली थाना क्षेत्र में शनिवार को मक्के की खेत से एक वृद्ध आदिवासी का शव संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस ने बरामद किया है. मृतक का नाम सत्यवान मुर्मू है जिनकी उम्र 70 वर्ष बताई जा रही है.

पौआखाली.पौआखाली थाना क्षेत्र में शनिवार को मक्के की खेत से एक वृद्ध आदिवासी का शव संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस ने बरामद किया है. मृतक का नाम सत्यवान मुर्मू है जिनकी उम्र 70 वर्ष बताई जा रही है. शव मिलने के बाद से ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पौआखाली डाकबंगला चौक के समीप डुमरिया पंचायत के वार्ड संख्या नौ स्थित काशीबाड़ी आदिवासी टोला में एक मक्के की खेत से बरामद की है. मृतक का घर इसी गांव में बताया जा रहा है. और शव भी उनके घर से कुछ ही दूर पर बरामद हुई है. मृतक की दो दो पत्नियां हैं बेटा बहू और बेटी का मकान भी इसी टोले में कुछ ही दूरी पर स्थित है. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा दलबल के साथ मौका ए वारदात पे पहुंचकर शव का बारीकी से निरीक्षण कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने वारदात स्थल का मुआयना करने के बाद एसएसबी के डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाकर जांच करवाया है हालांकि पुलिस को इनसे कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस ने इस मामले में टोले के ही कुछ लोगों से पूछताछ की है और कई संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ जारी है. वहीं मामले में पूछने पर एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुआ है. वारदात स्थल पर खून के छींटे और अन्य चीजें जो देखी गई है उसकी फोरेंसिक जांच पड़ताल के लिए एफएसएल की टीम को भी सूचना दी गई है और डॉग स्क्वायड टीम को भी मंगवाकर जांच पड़ताल कराया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा फोरेंसिक टीम की जांच हो जाने और रिपोर्ट आने तक कुछ भी स्पष्ट रूप से कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही प्रतीत हो रहा है. उधर इस घटना से लोग स्तब्ध हैं और मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel