किशनगंज : जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने सोमवार अपराह्न को बाजार समिति परिसर स्थित मतगणना केंद्र पर मतगणना कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति किये गये मतगणना कर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित कर उन्हें कार्यों एवं कर्तव्य बोध कराया़ डीएम श्री दीक्षित ने कहा कि मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त किये गये सभी कर्मी निर्धारित समय पर मतगणना केंद्र पर पहुंच जायेंगे़ उन्होंने कहा कि मतगणना कर्मी को मतगणना केंद्र पर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा़ वहीं अभ्यर्थियों या मतगणना अभिकर्ता अपने साथ परिचय पत्र के अलावा सिर्फ कागज एवं कलम ले जा सकते है़ं
इसके अलावा अन्य किसी भी प्रकार का सामान पानी का बोतल आदि मतगणना केंद्र के भीतर ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा़ डीएम ने कहा कि अभ्यर्थियों या अभिकर्ताओं के अनुरोध पर सिर्फ एक बार पुन: मतगणना करेंगे़ डीएम ने कहा कि फार्म 17सी के पार्ट टू के सही सही भरेंगे़ एक बार लिखे जाने पर कटिंग या ऑवर राइटिंग नहीं करेंगे़ पुलिस अधीक्षक ने संबोधित करते हुए निर्देश दिया कि बाजार समिति परिसर के गेट नंबर एक से अभ्यर्थी मतगणना अभिकर्ता एवं अन्य कर्मी का परिचय पत्र देख कर उन्हें परिसर के भीतर प्रवेश करने की इजाजत देंगे़ पदाधिकारी व मीडिया कर्मी एसपी आवास के बगल में स्थित गेट संख्या दो से प्रवेश कर सकेंगे़