पौआखाली : विवार की देर रात आयी चक्रवाती तूफान और ओलावृष्टि ने ठाकुरगंज प्रखंड के पश्चमी क्षेत्र में बड़ी तबाही मचाते हुए सैकडों घर मकान दूकान बिजली पोल ट्रांसफार्मर और कृषि फसल आदि को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है.इस तूफान में दर्जनों आशियाने जहां उजड़ गए है.वहीं जगह जगह बिजली के पोल तार ट्रांसफर्मर आदि धराशायी हो गए है.
किसानों के केला,मक्का और गरमा धान के फसल को नष्ट कर दिया है.खासकर पौआखाली पंचायत में रविवार की रात आयी चक्रवाती तूफ़ान ने करीब बीस मिनट तक इस कदर कहर बरपाया कि वार्ड नंबर दो,चार,पांच और आठ स्थित सीमलबाड़ी मीरभिट्टा नुरीचौक गांव में दर्जनों परिवार के घरो को उजाड़कर काफी क्षति पहुंचायी है.इस तूफान में वार्ड आठ स्थित नूरी चौक में घर बनाकर रहने वाले मौफिक अंसारी और डोलो लाल राय का पूरा परिवार बाल बाल बच गया है.
दोनों के ही मकान पर शीमल का बड़ा सा वृक्ष उखड़ कर उस वक्त गिर गया जब वे लोग गहरी नींद में सो रहे थे. किसी तरह घर से बाहर आकर उन्होंने अपनी जान बचायी है.हालाँकि इस दौरान उन दोनों के मकान को काफी क्षति पहुंचा है.उधर सीमलबाड़ी गांव की रहने वाली स्थानीय पंचायत समिति सदस्या आसमा खातून के आधा दर्जन मकान को भारी क्षति पहुंचा है.आंधी में गांव के ही नवाजीश,असारु, मो खन्ने,आबिद सहीत अन्य दर्जनों लोगों का घर उजड़ गया है.वार्ड दो में पूर्व समिति सदस्य मुश्ताक आलम के घर और दूकान को भी नुकसान पहुंचा है.आंधी बारिश में लोगों के घरों के अंदर रखे बेश कीमती सामान पानी में भींगने से नष्ट हो गए है.
लोगों के सामने सर छुपाने तक की जगह नही बच पायी है.पोठिया प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार की संध्या आये चक्रवार्ती तूफान एवं मूसलाधार बारिश से देवी चौक, बारहघरिया, तेलीभीट्ठा, माखनपोखर सहित अन्य कई गांवों में मक्का की खेती को जहां पुरा नुकसान हुआ है वहीं दर्जनों लोगों का आशियाना तक उड़ गया है़ बताते चले कि बीते सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में शादी की मंडल आंधी में उड़ गयी़