दिघलबैंक : एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है़ मामला दिघलबैंक थाना क्षेत्र ठुनका बस्ती का है़ पीडि़ता ने महिला थाना किशनगंज में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करयी है़ दिघलबैंक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ पीड़िता ने आवेदन में दर्शाया है कि वह कक्षा नौ की छात्रा है और कोचिंग करने दिघलबैंक आती थी़ दिघलबैंक बाजार में ज्वेलर्स का दुकान चलाने वाला पंकज कुमार साह पिता राज कुमार साह ग्राम हरूवाडांगा निवासी से उसकी मुलाकात जेवर बनाने के क्रम में हुई़ उसके बाद वह मेरे पापा का मोबाइल जो घर पर ही रहता था. उस पर फोन कर बातचीत करता था़ नौ फरवरी को वह फोन कर बुलाया और दिघलबैंक बाजार से पहले पुल पर वह मुझे रोक कर घुमाने के लिए नेपाल सुसंगा पार्क ले गया़ शाम होने प
Advertisement
होटल में ले जाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
दिघलबैंक : एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है़ मामला दिघलबैंक थाना क्षेत्र ठुनका बस्ती का है़ पीडि़ता ने महिला थाना किशनगंज में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करयी है़ दिघलबैंक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ पीड़िता ने आवेदन में दर्शाया है कि वह कक्षा नौ […]
मैं उससे बोली मुझे घर जाना है तो उसने कहा कि अभी बस नहीं मिलेगा़ तुम्हें कल सुबह घर पहुंचा देंगे और सुरूंगा स्थित होटल विनायक में एक कमरा लिया और वहीं रहने के लिए कहा़ रात में उसने दुष्कर्म किया और धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे और सुबह मुझे नेपाल के झापा बाजार में छोड़ कर भाग गया़ घर पहुंच कर यह बात अपने परिवार वालों को बताया़ पुलिस सूत्रों के मुताबिक नाबालिग लड़की के वस्त्र को भी जब्त किया गया है़ वहीं आरोपी पंकज कुमार पूर्व से शादीशुदा है और उसे दो बच्चे भी है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement