25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम लोग कर रहे सहयोग

मानव शृंखला . मेडिकल कॉलेज में किया गया पूर्वाभ्यास अलग-अलग प्रखंडों में मानव शृंखला के आयोजन को लेकर रिहर्सल किया गया. लोग कामकाज छोड़ कर एक-दूसरे का हाथ पकड़े खड़े हो रहे हैं. लोगों में उत्साह है. किशनगंज : 21 जनवरी को जिले में जो मानव शृंखला का निर्माण किया जाना है. उसकी सफलता का […]

मानव शृंखला . मेडिकल कॉलेज में किया गया पूर्वाभ्यास

अलग-अलग प्रखंडों में मानव शृंखला के आयोजन को लेकर रिहर्सल किया गया. लोग कामकाज छोड़ कर एक-दूसरे का हाथ पकड़े खड़े हो रहे हैं. लोगों में उत्साह है.
किशनगंज : 21 जनवरी को जिले में जो मानव शृंखला का निर्माण किया जाना है. उसकी सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज से छह दिन बाद आयोजित होने वाली मानव शृंखला का रिहर्सल अलग-अलग प्रखंड व संस्थानों में अभी से शुरू हो गया है. लोगों में इतना उत्साह है कि वे सब काम-काज छोड़ सड़क पर मानव शृंखला के रिहर्सल में एक-दूसरे का हाथ पकड़े खड़े हो रहे हैं. इधर, सरकारी व गैर सरकारी स्कूल के अलावा एमजीएम मेडिकल कॉलेज में मेडिको छात्रों एवं कर्मी सहित खुद विधान पार्षद डा दिलीप कुमार जायसवाल मानव शृंखला के रिहर्सल में शरीक होकर लोगों का उत्साह बढ़ाया.
इस संबंध में डा इच्छित भारत ने बताया कि मानव शृंखला में सभी आयु वर्ग के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. इसका उदाहरण अभी से रिहर्सल को देख कर मिल रहा है. जिले में जो मानव शृंखला बनाया जायेगा उसमें मेडिको छात्र-छात्रा व कर्मी, स्कूली बच्चे, जन प्रतिनिधि, सभी जाति-धर्म, पार्टी के लोग शामिल होंगे. क्योंकि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नशा से लगभग लोग सामाजिक, आर्थिक व शारीरिक नुकसान झेल रहे हैं. कोई नशा के कारण अपना बेटा खो दिया तो कोई बाप सभी का नशे ने नुकसान ही पहुंचाया है. टेढ़ागाछ प्रतिनिधि के अनुसार, मद्यनिषेध दिवस पर मानव शृंखला बनाने को लेकर शनिवार को एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीएसएलआर नीरज कुमार दास ने की. प्रखंड मुख्यालय में मानव शृंखला बनाने का पूर्वाभ्यास किया. डीएसएलआर ने प्रखंड के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिये. इस दौरान मानव डेमो किया गया जिसमें डीएसएलआर नीरज कुमार दास बीडीओ सुरेंद्र तांती, सीओ जफरुल हुदा टेढ़ागाछ थाना अध्यक्ष,सुभाष कुमार मंडल, फतेहपुर थाना अध्यक्ष हरीश तिवारी रास बिहारी सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.
मानव शृंखला का निर्णय सराहनीय : डा दिलीप
विधान पार्षद व एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक डा दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि शराबबंदी के लिए जन जागरण और जन चेतना पैदा करने के लिए 21 जनवरी को बिहार में मानव कड़ी बनाने का निर्णय सराहनीय और प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि इस तरह के अनोखे ऐतिहासिक कदम से आमजन मद्य निषेध अभियान से खुद-बखुद जुड़ जायेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी के लिए जो राष्ट्रीय चेतना और संकल्प पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं इसके लिए वे प्रशंसा के पात्र हैं. राजनीतिक विचारधारा और दलगत भावना से उपर उठ कर सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए. शराबबंदी के कारण खासकर पिछड़ा वर्ग और दलित समाज का कल्याण हुआ है. शराब माफिया से गंठबंधन कर कुछ राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी इस योजना को असफल करने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें