35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर की मौत पर अस्पताल परिसर में तोड़फोड़, हंगामा

इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप घर में पेंट करने के दौरान लगा था करंट बहादुरगंज : स्थानीय नप के वार्ड नंबर 11 स्थित शिक्षा नगर में शिक्षक के घर पेंटिंग के काम में लगा 21 वर्षीय पेंटर उस वक्त अचानक ही बिजली करेंट की चपेट में आ गया, जब वह घर के अंदर ग्रिल […]

इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

घर में पेंट करने के दौरान लगा था करंट
बहादुरगंज : स्थानीय नप के वार्ड नंबर 11 स्थित शिक्षा नगर में शिक्षक के घर पेंटिंग के काम में लगा 21 वर्षीय पेंटर उस वक्त अचानक ही बिजली करेंट की चपेट में आ गया, जब वह घर के अंदर ग्रिल व किवाड़ में पेंट करने में व्यस्त था़ आनन-फानन में लोग उसे स्थानीय पीएचसी ले गये. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक गोविंद दास वार्ड नंबर 7 स्थित हरिनगर मुहल्ले का रहनेवाला था. चिकित्सकों पर इलाज में तत्परता न बरते जाने का आरोप लगाते हुए शव को बहादुरगंज-दिघलबैंक पथ पर रख कर स्थानीय
मजदूर की मौत…
लोगों ने आवागमन बाधित कर दिया व अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी व हंगामा करने पर लगे. इस बीच बहादुरगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब आलम, सर्किल इंस्पेक्टर रंधीर कुमार सिंह, सीओ सहदुल हक, पुलिस बल के साथ मामले को शांत करने में जुटे रहे. इसी बीच भीड़ की तरफ से आवाज आयी कि युवक जिंदा है व इशारे का सहारा लिया है. बस चुनिंदे कुछ लोग मृत घोषित युवक को वाहन पर लाद कर इलाज के लिए प्राइवेट डॉक्टर के क्लिनिक की ओर निकल पड़े तो दूसरी तरफ फिर से दोबारा आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि इस बीच उसकी मौत हो चुकी थी.
आक्रोशित भीड़ ने देखते ही देखते अस्पताल परिसर के अंदर जाकर हमला बोल दिया़ आक्रोशित लोगों ने न केवल यहां डॉक्टर व अन्य कर्मियों से हाथापाई की बल्कि परिसर के अंदर फर्नीचर, शीशा, टेबुल कुर्सी, कंप्यूटर व अन्य कीमती सामानों को तहस नहस कर दिया. देखते ही देखते उग्र भीड़ ने कैंपस के सामने खड़े प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सोहेल अहमद खां की बाइक को आग के हवाले कर दिया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही अब और बर्दाश्त नहीं की जायेगी. हालांकि 2-3 घंटे बाद पुलिस प्रशासन के समुचित आश्वासन के बाद जाम हटा और आवागमन शुरू हो पाया.
धू-धू कर जलती चिकित्सक की बाइक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें