बैंक शाखा के बाहर कतार में खड़े लोग, एटीएम केंद्र के बाहर खड़े लोग.
Advertisement
किशनगंज के बैंक व एटीएम में लगी लंबी कतारें
बैंक शाखा के बाहर कतार में खड़े लोग, एटीएम केंद्र के बाहर खड़े लोग. किशनगंज : पांच सौ एवं एक हजार के पुराने नोट की वैधता समाप्त किये जाने के बाद 8वें दिन भी बैंक और एटीएम में लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है़ क्या महिलाएं क्या बुजुर्ग सभी नोट अदला-बदली के चक्कर में सुबह से […]
किशनगंज : पांच सौ एवं एक हजार के पुराने नोट की वैधता समाप्त किये जाने के बाद 8वें दिन भी बैंक और एटीएम में लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है़ क्या महिलाएं क्या बुजुर्ग सभी नोट अदला-बदली के चक्कर में सुबह से लाइन में आकर खड़े हो जाते हैं और अपनी बारी का इंतजार में लगे रहते है़ं एटीएम के लाइन में लगे लोगों का तो और भी बुरा हाल है़ कई बार तो लोगों के साथ ऐसा भी हुआ कि चार घंटे से लाइन में खड़े-खड़े जब एटीएम के गेट तक पहुंचते हैं, तो पता चलता है कि एटीएम में कैश ही खत्म हो गया है़
लहरा निवासी मो सिराज ने बताया कि कई घंटे लाइन में खड़ा रहने के बाद एटीएम के गेट तक पहुंचने पर पता चला कि एटीएम मशीन में रुपये खत्म हो गये़ भागे-भागे दूसरे एटीएम में गया वहां भी उनके साथ यही घटना हुई़ एक बात राहत पहुंचाने वाली है ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों में रुपये उपलब्ध हो रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्र के एटीएम से रुपये की निकासी हो रही है़, जिसके कारण भीड़ बंटा हुआ है़
क्या कहते हैं एलडीएम
लीड बैंक प्रबंधक राम आधार पासवान ने कहा कि धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रहा है़ सभी बैंकों एवं एटीएम में रुपये की उपलब्धता के कारण बैंकों एवं एटीएम में रुपये की उपलब्धता के कारण बैंकों पर दबाव कम होना शुरू हो गया है़ उन्होंने कहा कि सामान्य लोगों के पास रोजमर्रा के खर्च के लिए रुपये उपलब्ध होने लगे़ उन्होंने कहा कि आम लोगों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है़ कुछ दिन में स्थिति और भी अनुकूल हो जायेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement