20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरोक-टोक जारी है पशुओं की तस्करी

पशु तस्कर के लिए किशनगंज जिला काफी मुफीद माना जाता है़ पूरे भारत से तस्करी कर लाये गये पशु किशनगंज के रास्ते ही बांग्लादेश भेजे जाते है़ं किशनगंज : पशु तस्कर के लिए किशनगंज जिला कॉरिडोर माना जाता है़ पूरे भारत से तस्करी कर लाये गये पशु किशनगंज के रास्ते ही बांग्लादेश भेजे जाते है़ं […]

पशु तस्कर के लिए किशनगंज जिला काफी मुफीद माना जाता है़ पूरे भारत से तस्करी कर लाये गये पशु किशनगंज के रास्ते ही बांग्लादेश भेजे जाते है़ं

किशनगंज : पशु तस्कर के लिए किशनगंज जिला कॉरिडोर माना जाता है़ पूरे भारत से तस्करी कर लाये गये पशु किशनगंज के रास्ते ही बांग्लादेश भेजे जाते है़ं जिले में सक्रिय पशु तस्कर कंटेनर ट्रकों में भर कर आये दिन पशु को बांग्लादेश की सीमा तक पहुंचाने का काम करते है़ं विगत सालों में मुस्तफा पशु तस्करी में था़ तत्कालीन पुलिस अधीक्षक रंजीत मिश्रा, मनोज कुमार एवं दीपक वर्णवाल ने पशु तस्करों के विरुद्ध सख्त रवैया अपनाते हुए पशु तस्करी रोकने के लिए चलाये गये अभियान के कारण पशु तस्करी की कमर टूट गयी थी. परंतु हाल के दिनों में अनवर नाम के पशु तस्कर सक्रिय हो गये है़ं
सोमवार की रात पुलिस द्वारा पकड़े गये 10 ट्रकों में लदे 453 मवेशियों सहित 13 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ाये तस्करों ने कई सनसनी खेज खुलासा किया. जिसमें अनवर का नाम भी शामिल हैं. मवेशियों से भरे ट्रकों व कंटेनरों को किशनगंज जिले की सीमा को पार कराने की जिम्मेदारी उन्हीं की है. पशुओं से लदे वाहनों का स्काट कर सीमा पार कराया जाता है. इस धंधे से जुड़े सरगना ट्रकों के आगे -पीछे लक्जरी गाड़ियों में बैठ कर ट्रकों का स्काउट करते हैं.
एसडीपीओ ने की कार्रवाई
सूचना के आधार पर एसडीपीओ कामिनी वाला ने बहादुरगंज की ओर से किशनगंज आ रहे सभी दसों ट्रकों को भेरियाडांगी ब्लॉक चौक के पास जब्त किया है़ किसी सफेदपोश व्यक्ति ने अपने लोगों को लेकर ट्रकों को रोकने का प्रयास किया परंतु पशु तस्कर उस पर हाबी हो वहां से सभी ट्रक लेकर भागने में सफल हो गया़ इसके बाद उन्होंने पुलिस को पशु लदे ट्रकों के संबंध में सूचना दे दी. इसके उपरांत पुलिस ने पशु तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई की है़ पशु तस्करी हो या इंट्री का मामला किसी जनप्रतिनिधि या आम आदमी जब तक सड़क पर न उतरे तब तक उसके विरुद्ध पुलिसिया या प्राशासिनक कार्रवाई नहीं होती है़
प्रत्येक दिन पशु लदे दर्जनों ट्रक तस्करी कर किशनगंज के रास्ते बांग्लादेश भेजा जाता है़
कौन है अनवर : अनवर के संबंध में बताया जाता है कि हाल के दिनों तक पुराने बाइक में घुमने वाला अनवर लग्जरी गाड़ी से घुमता है और प्लेन में सफर करता है़ पूर्व में पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई के दौरान जब पशु जब्त होते थे तो जब्त पशु की देख रेख अनवर ही करता था़ इसी दौरान बड़े पशु तस्कर से अनवर का संपर्क हो गया और रातोरात अमीर बनने के लिए वह भी इस धंधे में कूद गया़
क्या कहते हैं एसपी
एसपी राजीव मिश्रा ने साफ शब्दों में कहा कि पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस कठोर से कठोर कार्रवाई करेगी. तस्करों के धड़ पकड़ को ले सभी थानाध्यक्षों को आदेश जारी कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें