किशनगंज: बिहार में शराब पर वैन लगाए जाने के बाद पुलिस सक्रिय है. पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा के निर्देश पर दिघलबैंक और कोढ़ोबाड़ी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इतना ही नहीं भारत-नेपाल सीमा पर गश्त तेज कर दिया है. दिघलबैंक और कोढ़ोबाड़ी पुलिस के सघन अभियान से शराब के अवैध कारोबारी और पियक्कड़ों में हड़कंप मच गया है. नेपाल से आने और जाने वालों की सघन तलाशी सीमा पर ली जाती है. दिघलबैंक पुलिस टप्पू, तालगाछ, दिघलबैंक बाजार, दोगिरजा, हरुवाडांगा सहित कई अन्य गांवों में शराब व शराब विक्रेताओं की खोज में छापेमारी अभियान चलाया. वहीं कोढ़ोबाड़ी पुलिस ने सिंघीमारी, पत्थरघट्टी पंचायातों में छोपमारी की.
कोढ़ोबाड़ी थानाध्यक्ष सृजन कुमार ने अभियान में ग्रामीणों से शरीक होने का आह्वान किया. ग्रामीणों के आगे आने से समाज को एक नई दिशा देने की मुहिम होगी, लिहाजा ग्रामीणों के साथ मिल कर सामूहिक रूप से यह पहल शुरू की गयी है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि शराब पीने और बेचने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.आठ लीटर देशी शराब के साथ महिला कारोबारी गिरफ्तार फोटो 11 केएसएन 1जब्त शराब के साथ महिला कारोबारी प्रतिनिधि दिघलबैंकदिघलबैंक पुलिस ने मद्य निषेध अभियान के तहत बीती रात छापामारी कर आठ लीटर देशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार जेल भेज दिया़ थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की हरुवाडांगा निवासी रंजना देवी, पति स्वर्गीय रामोजित महतो अवैध रूप से देशी शराब का चोरी छिपे बिक्री करती है़
इसी आधार पर एसआई मनोज कुमार ने सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की और दो डब्बा में आठ लीटर देशी शराब के साथ रंजना देवी को गिरफ्तार कर लिया़ ज्ञात हो को एसआई मनोज कुमार द्वारा मध निषेध अभियान में लगातार छापामारी कर कई लीटर देशी एवं विदेशी शराब के साथ कई तस्करों को जेल भेज दिया, जिससे शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप है़