पौआखाली.पौआखाली थाना क्षेत्र के रानीगंज दस्तूर गांव में बुधवार से भव्य कलश शोभायात्रा के साथ ही चौरासी घंटे के अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हो गया है. बुधवार को सुबह समस्त ग्रामवासी के अलावे आसपास के सरायकुड़ी, चांद पटवा, खानाबाड़ी ग्राम के श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ कलश शोभायात्रा में शामिल होकर पवना घाट पहुंचे, पीले वस्त्रों में सुसज्जित महिला श्रद्धालु कलश में जल भरकर पुनः अनुष्ठान स्थल में लौटकर शोभायात्रा को संपन्न किया. पुरोहित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान की भव्य और दिव्य मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा कर पूजन हवन के साथ ही देर संध्या से अखंड हरिनाम जाप का शुभारंभ किया गया. विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से इस शोभायात्रा में सब इंस्पेक्टर अंगद कुमार प्रसाद पुलिस जवानों के साथ पैदल गश्त कर रहे थें. धार्मिक अनुष्ठान को लेकर पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य कुमार गणेश और ग्रामवासी सह अनुष्ठान संचालन समिति के सक्रिय सदस्य सुजय कुमार सिन्हा ने शोभायात्रा के क्रम में बताया है कि कई दशकों से गांव में हरिणाम संकीर्तन का आयोजन होते आ रहा है. अबकी बार चौरासी घंटे के संकल्प के साथ अनुष्ठान का शुभारंभ रानीगंज दस्तूर गांव में किया गया है जिसमें अपना जिला सहित बंगाल नेपाल से प्रसिद्ध कीर्तन मंडलियों को आमंत्रित किया गया है. माहे रमजान और अखंड हरिनाम संकीर्तन अनुष्ठान के एक साथ आयोजन से समाज और क्षेत्र में गंगा-जमुनी तहजीब की सुंदर झलक देखने को मिल रही है. दोनों व्यक्तियों ने कहा कि अखंड हरिनाम संकीर्तन के जाप से भक्तों में उत्साह और आनंद का माहौल है भक्त श्रद्धालु भक्ति भाव से ओत प्रोत होकर भगवान के निरंतर जप और तप में लीन हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है