अपराध. अधेड़ ने विधवा का िकया अस्मत लूटने का प्रयास
Advertisement
पीड़िता ने दबिया से किया वार
अपराध. अधेड़ ने विधवा का िकया अस्मत लूटने का प्रयास विधवा महिला के घर में जबरन घुसकर अस्मत लूटने का प्रयास कर रहा था अधेड़़ घायल आरोपी िकसी निजी नर्सिंग होम में करवा रहा है हाथ का इलाज बहादुरगंज : 55 वर्षीय अधेड़ द्वारा अपने ही पड़ोस की एक विधवा के घर में प्रवेश कर […]
विधवा महिला के घर में जबरन घुसकर अस्मत लूटने का प्रयास कर रहा था अधेड़़ घायल आरोपी िकसी निजी नर्सिंग होम में करवा रहा है हाथ का इलाज
बहादुरगंज : 55 वर्षीय अधेड़ द्वारा अपने ही पड़ोस की एक विधवा के घर में प्रवेश कर उसकी अस्मत लूटने के असफल प्रयास का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है़ 35 वर्षीय विधवा पांच बच्चे की मां है़ घटना थाना क्षेत्र के चंदवार पंचायत की है़ जबरदस्ती अस्मत बचाने में जुटी विधवा द्वारा घरेलू सामान से बहशी अधेड़ पर हमला किये जाने की भी सूचना है़ जहां घटना में अधेड़ का हाथ बुरी तरह घायल है़
उसका गुपचुप तरीके से किसी प्राइवेट डॉक्टर के यहां इलाज जारी है़ मिली सूचना के अनुसार बीते रविवार की रात्रि लगभग आठ बजे बहशी अधेड़ नुरूल आलम ने विधवा के आंगन में प्रवेश किया एवं लात से घर में लगे दरवाजे को तोड़ कर अंदर अश्लील हरकत पर उतारू हो गया़ मौके पर हाथ में चाकू लिये बहशी ने जान का भय दिखा कर उसे देखते ही देखते जमीन पर लेटने को मजबूर कर दिया़ इतने में हालात से सन्न पीड़िता ने मौके का फायदा उठाते हुए हिम्मत दिखा कर चौकी के नीचे रखे दबिया को हाथ में थाम लिया एवं कोई रास्ता न देख बहशी के हाथ पर वार कर दिया़
जहां खून से लथपथ अधेड़ जान बचा कर किसी तरह वहां भाग निकला़ इस बीच समीप के मस्जिद में जुटे नमाजियों की भीड़ ने मौके पर ही सहमी पीड़िता की जुबा से आप बीती सुनी तो सभी दंग रह गये़ इतने में लोगों ने उसे किसी तरह समझा बुझा कर ढांढस बंधाते हुए शांत करवाया़ मामले के बाबत पूछे जाने पर बहादुरगंज सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ने इतना भर बताया कि केस संख्या 161/16 में पीड़िता की शिकायत पर भादवि की धारा 341, 323, 354 व 448 के तहत अधेड़ नुरूल के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ मामले की गंभीरता को देख कर पुलिस आगे की छानबीन व विधिसम्मत कार्रवाई में जुटी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement