21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार से छह अगस्त तक हड्डी रोिगयोंं का ऑपरेशन

रोगियों को देखते हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ प्रभाकर किशनगंज : राष्ट्रीय बोन एंड ज्वाइंट दिवस के मौके पर इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन हड्डी रोग से ग्रसित पांच हजार से अधिक रोगियों का नि:शुल्क ऑपरेशन कर गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकार्ड में नाम दर्ज कराने की तैयारी में जुट गया है़ इस आशय की जानकारी देते हुए […]

रोगियों को देखते हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ प्रभाकर

किशनगंज : राष्ट्रीय बोन एंड ज्वाइंट दिवस के मौके पर इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन हड्डी रोग से ग्रसित पांच हजार से अधिक रोगियों का नि:शुल्क ऑपरेशन कर गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकार्ड में नाम दर्ज कराने की तैयारी में जुट गया है़ इस आशय की जानकारी देते हुए शहर के हड्डी रोग विशेषज्ञ प्रभाकर कुमार ने बताया कि इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के निर्देश पर 4-6 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत पूरे सूबे में जहां 250 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है़ वहीं डाॅ प्रभाकर के द्वारा कुल पांच हड्डी रोग से ग्रसित रोगियों को यह सेवा नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेगी़
उन्होंने बताया कि चिकित्सा के दौरान मरीज का रहना, खाना पीना, दवा आदि के साथ साथ ऑपरेशन में प्रयुक्त होने वाले उपकरण भी मरीज को नि:शुल्क मुहैया की जायेगी तथा इस प्रक्रिया पारदर्शिता बनाये रखने के लिए शहर के गणमान्य लोगों की मौजूद्गी में ऑपरेशन किया जायेगा व पूरी प्रक्रिया को कैमरे में कैद दिया जायेगा़ डाॅ प्रभाकर ने बताया कि राष्ट्रीय बोन एंड ज्वाइंट डे के मौके पर रीतू कुमारी छह वर्ष पिता बादल पोद्दार, तेघरिया व ऑपरेशन किया जायेगा़ रीतु कुमारी सेबरल पालजी रोग से बचपन से ही ग्रसित है़
उन्होंने बताया कि रोग से ग्रसित होने के कारण उसका पैर मुड़ गया है़ नतीजतन रीतू चल फिर नहीं सकती हैज़बकि विपरित ग्वालपोखर निवासी ऑफताबउद्दीन 55 वर्ष पिता बैरागी व अमन कुमार पांच वर्ष पिता अनिल रजक, लाइन धोबीपट्टी निवासी का विगत दिनों हुए दुर्घटनास में हड्डी टूट जाने के बाद उनकी हड्डी को स्टील रॉड के सहारे जोड़ दिया गया था़ राष्ट्रीय बोन एंड ज्वाइंट डे के मौके पर इन दोनों का ऑपरेशन कर स्टील प्लेट को बाहर निकाल दिया जायेगा़ डा प्रभाकर ने कहा कि आज से प्रारंभ होने वाले विशेष ऑपरेशन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है़ उन्होंने उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बोन एंड ज्वाइंट डे के मौके पर पूरे भारत वर्ष में लक्ष्य से अधिक लोगों का नि:शुल्क ऑपरेशन कर गिनिज बुक ऑफ वल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें