13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुफेरे देवर ने भाभी के साथ किया दुष्कर्म

किशनगंज : जिले के कोचाधामन प्रखंड निवासी युवती के संग मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना प्रकाश में आयी है़ जहां रिश्ते के फुफेरे भाई ने अपनी भाभी को ही जबरन अपनी हवस का शिकार बना डाला़ प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता की शादी वर्ष 2014 में सुंदरबाड़ी निवासी युवक के संग हुई थी़ […]

किशनगंज : जिले के कोचाधामन प्रखंड निवासी युवती के संग मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना प्रकाश में आयी है़ जहां रिश्ते के फुफेरे भाई ने अपनी भाभी को ही जबरन अपनी हवस का शिकार बना डाला़ प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता की शादी वर्ष 2014 में सुंदरबाड़ी निवासी युवक के संग हुई थी़ शादी के बाद से ही पीड़िता अपने ससुराल में ही रहती थी़ जबकि उसका पति रोजगार के सिलसिले में सउदी अरब चला गया था़

इसी दौरान उसका फुफेरा भाई मुजफ्फर आलम पिता स्व सगीरूद्दीन आमबाड़ी चुनामारी कोचाधामन निवासी उसके घर आना जाना करने लगा था़ इसी दौरान एक दिन मौका पाकर मुजफ्फर ने पीड़िता को अपनी हवश का शिकार बना लिया़ घटना की जानकारी पीड़िता द्वारा ससुराल वालों को दिये जाने के बाद स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गयी़ परंतु पंचायत ने मुजफ् फर को सिर्फ हिदायत देकर छोड़ दिया़ जबकि घटना के बाद ससुराल वाले उल्टे पीडि़ता के संग दुव्यर्वहार करने लगे़ जिससे तंग आकर पीडि़ता ससुराल से अपने मायके आ गयी़

परंतु 26 जनवरी 2016 को अचानक मुजफ्फर ने अपने साथियों के साथ मिल कर उसका अपहरण कर लिया और उसे लेकर यूपी के जौनपुर चला गया़ जहां उसे एक कमरे में बंद कर मुजफ् फर व उसके साथी लगातार उसे शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करने लगा़ नतीजतन पीड़िता के गर्भ में मुजफ् फर का बच्चा पलने लगा़ जिसकी जानकारी मुजफ्फर को मिले ही उसने जबरन पीड़िता को गर्भपात कराने की चेष्टा भी की़ इसी दौरान पीड़िता के पति के घर लौट जाने की सूचना के बाद मुजफ्फर ने पीड़िता से अपने पति से तलाक लेकर शादी करने की इच्छा जतायी

और उसे किशनगंज लौट आया़ परंतु स्थानीय एक होटल में छोड़ फरार हो गया़ नतीजतन पीड़िता गुरुवार को थक हार कर स्थानीय महिला थाना पहुंची़ जहां उसके बयान के आधार पर कांड संख्या 31/16 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है़ इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा ने बताया कि भादवि की धारा 344, 498, 498ए, 504, 506, 376, 313, 34 के तहत आरोपी की तलाश की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें