14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भी जारी है महानंदा का तांडव

महानंदा में आये उफान से प्रखंड के पटेशरी, छैतल, दुधौटी, जिरनगच्छ, बरचौंदी तथा खारुदह के कई गांव कई दिनों से डूबे हुए है़ं ठाकुरगंज : हिमालय से बहकर आने वाली महानंदा, मेची, डोक नदी प्रखंड में तबाही मचा रही है़ मंगलवार को भी जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के कारण नदी के समीप की बस्तियों को […]

महानंदा में आये उफान से प्रखंड के पटेशरी, छैतल, दुधौटी, जिरनगच्छ, बरचौंदी तथा खारुदह के कई गांव कई दिनों से डूबे हुए है़ं
ठाकुरगंज : हिमालय से बहकर आने वाली महानंदा, मेची, डोक नदी प्रखंड में तबाही मचा रही है़ मंगलवार को भी जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के कारण नदी के समीप की बस्तियों को जल मग्न कर रही है.
प्रखंड में अब भी बाढ़ से दर्जनों गांव के लोग त्राहिमाम कर रहे है़ं शनिवार शाम से बढ़ा हुआ महानंदा नदी का जल स्तर घटने का नाम नहीं ले रहा है़ महानंदा में आये उफान से प्रखंड के पटेशरी,छैतल,दुधौटी ,जिरनगच्छ,बरचौंदी तथा खारुदह के कई गांव कई दिनों से डूबे हुए है़ केटीटीजी रोड में खरना गांव के समीप महानंदा नदी पर बने रोड और रेलवे पुल पर उफनाई महानंदा का पानी पुल को छू कर बह रहा है.
कभी भी टूट सकता है फूलबाड़ी बांध
वही महानंदा का उफनता पानी पोठिया प्रखंड के फुलबाड़ी (तैयबपुर) गांव के बांध को कभी भी तोड़ सकता है़ लगातार उफान मार रही महानंदा के कटाव से परेशान स्थानीय लोग बालू की बोरी डालकर बाढ़ के पानी को गांव में घुसने से रोकने का प्रयास कर रहे है़ पोठिया बीडीओ ने भी वहां पहुंचकर बांध को टूटने से बचाने के लिए हर संभव मदद की बात कही़ खरना आदिवासीटोला के 25 परिवारों को तीसरी बार गांव से निकाल कर सुरक्षित स्थान मध्य विद्यालय खरना में शरण दिया गया है़ वही खरना गांव से दोगच्छी जाने वाली आरईओ सड़क को भी महानंदा का पानी पार होने को आतुर दिख रही है़ यदि महानंदा का जल स्तर में कमी नहीं आयी तो खरना गांव समेत पटेशरी पंचायत के कई गांव बाढ़ के चपेट में आ सकते है़
हालांकि खरना बनकाबस्ती के समीप महानंदा नदी का पानी सड़क को पार कर बहने लगी है़ पटेशरी पंचायत के ही अदरागुरी गांव,ननधारा कब्रिस्तान व मदरसा,मध्य विधालय ननधारा बुरी तरह महानंदा नदी के बाढ़ के पानी में गत सात दिनों से डूबी हुई है़ प्रशासन को सहयोग कर पटेसरी मुखिया तथा खरना यूथ हेल्प क्लब के दर्जनों सदस्यों ने इस विद्यालय में राहत शिविर लगाकर भोजन,बिजली एवं रहने की व्यवस्था में जुटे हुए है़
वही विभिन्न नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी से प्रखंड के दुधौटी ग्राम पंचायत के आमटोला,साहवान, दुधौन्ती सरपंच टोला,स्कुल टोला छैतल पंचायत का गेदरी गांवखारुदह पंचायत के गोगरिया,खारुदह महादलिटोला, ठेकाबस्ती, भयंकरद्वारी, जिरनगच्छ पंचायत का मालानी,चक्करमारी,धोकरपेट,डांगीगच्छ, सहित प्रखंड के कई गाँव भी जलमग्न है़
प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान,अंचल अधिकारी मो इस्माईल,पुलिस इन्स्पेक्टर ललन पांडे,ठाकुरगंज थानाध्यक्ष श्रीराम चोधरी, गलगिलया थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार सहित प्रखंड के पंचायत सचिव व राजस्व कर्मचारी बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाये हुए है़ प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी अपने कर्मियों के साथ प्रखंड में संचालित सभी राहत शिविरों का दौरा कर शिविर को जायजा ले रहे है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें