क्राइम . रुईधारा मैदान व आरइओ कार्यालय के समीप हुई घटना
Advertisement
तीन लाख रुपये की छिनतई
क्राइम . रुईधारा मैदान व आरइओ कार्यालय के समीप हुई घटना रुईधारा िनवासी अभिजीत कुमार गुरुवार को यूनाइटेड बैंक से तीन लाख रुपये की िनकासी कर स्कूटर से घर जा रहे थे. इसी क्रम में बाइक सवार दो युवकों ने पीछे से अभिजीत के स्कूटर में ठोकर मारी, जिसके वे गिर गये. जब तक वे […]
रुईधारा िनवासी अभिजीत कुमार गुरुवार को यूनाइटेड बैंक से तीन लाख रुपये की िनकासी कर स्कूटर से घर जा रहे थे. इसी क्रम में बाइक सवार दो युवकों ने पीछे से अभिजीत के स्कूटर में ठोकर मारी, जिसके वे गिर गये. जब तक वे संभलते उनका रुपये से भरा थैला लेकर अपराधी फरार हो गये.
किशनगंज : शहर के पौश इलाके में शुमार स्थानीय रूईधासा स्थित आरईओ ऑफिस के निकट गुरुवार संध्या अज्ञात अपराधियोंने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. स्थानीय लोग लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को ले पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही अंगूली उठाने लगे है़ं
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय रूईधासा निवासी अभिजीत कुमार गुरुवार संध्या यूनाईटेड बैंक से तीन लाख रुपये की निकासी पर अपने स्कूटर पर सवार होकर घर जा रहा था़ इसी क्रम में रूईधासा आरईओ ऑफिस के निकट पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने अचानक उसकी स्कूटर को धक्का मार दिया, जिस कारण अभिजीत कुमार ने स्कूटर से अपना नियंत्रण खो दिया और वह स्कूटर सहित सड़क किनारे जा गिरा़
तभी दोनों अपराधियों ने उसके पास से रुपये से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गये़ अभिजीत जब तक कुछ समझ पाता तब तक अपराधी उसकी आंखों से ओझल हो चुके थे़
हालांकि अभिजीत के चीखने-चिल्लाने की आवाज को सुन घटनास्थल पर पहुंचे युवकों ने अपराधियों के भागने की दिशा में दूर तक उसका पीछा किया परंतु अपराधी युवकों की पकड़ से बाहर ही रहे़
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस पीड़ित के फर्द बयान के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement