किशनगंज : 2016 के हज यात्रियों के लिए 25 जुलाई से सदर अस्पताल में टीकारकरण की व्यवस्था की गयी है़ इस आशय की जानकारी प्रदान करते हुए अस्पताल उपाधीक्षक डा आरपी सिंह ने बताया कि चार दिवसीय टीकाकरण कैंप के दौरान जिले के सभी 354 हज यात्रियों को मेननजाईिटस,
इन्फ्लूएंजा के टीका के साथ-साथ पोलियो की खुराक मुफ्त दी जायेगी़ उन्होंने कहा कि चार दिवसीय अभियान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है़ उन्होंने बताया कि गत वर्ष जिले के 472 हज यात्रियों के लिए सदर अस्पताल में टीकाकरण की व्यवस्था की गयी थी परंतु मात्र 427 हज यात्री ही उपस्थित हुस थे़ इस मौके पर मो जावेद अख्तर, देवेंद्र लाल कर्ण व अन्य अस्पतासल कर्मी उपस्थित थे़