सफलता. एसएसबी व दिघलबैंक पुलिस ने की कार्रवाई, एक गिरफ्तार
Advertisement
99 हजार के जाली नोट जब्त
सफलता. एसएसबी व दिघलबैंक पुलिस ने की कार्रवाई, एक गिरफ्तार एसएसबी को हेड क्वार्टर से सूचना िमली कि मालदा पश्चिम बंगाल से जाली नोटों की बड़ी खेप लेकर हारुवाडांगा पहुंचे वाला है. एसएसबी ने जाल िबछाकर मौके से नकली नोट सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. दिघलबैंक (किशनगंज ) : दिघलबैंक थाना क्षेत्र के […]
एसएसबी को हेड क्वार्टर से सूचना िमली कि मालदा पश्चिम बंगाल से जाली नोटों की बड़ी खेप लेकर हारुवाडांगा पहुंचे वाला है. एसएसबी ने जाल िबछाकर मौके से नकली नोट सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
दिघलबैंक (किशनगंज ) : दिघलबैंक थाना क्षेत्र के हरूवाडांगा बाजार से शुक्रवार दोपहर एसएसबी एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 99 हजार के भारतीय जाली नोट के साथ एक तस्कर को रंगे हाथ धर दबोचा गया. गिरफ्तार तस्कर मो इलियास पिता मो खलील, खरवाल टोली मोहामारी निवासी से पूछताछ में दिघलबैंक पुलिस को कई जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके मुताबिक उस तस्कर के तार अंतर्राष्ट्रीय जाली नोट के बड़े नेटवर्क से जुड़े होने की संभावना जतायी जा रही है.
भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी हेड क्वार्टर को सूचना मिली कि मालदा पश्चिम बंगाल से जाली नोटों की एक बड़ी खेप लेकर तस्कर हरूवाडांगा पहुंचने वाला है, जिसके बाद एसएसबी 12वीं वाहिनी के उप समादेष्टा कुमार सुंदरम ने मौके की नजाकत को देखते हुए एक टीम तैयार की़, जिसमें कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह एवं दिघलबैंक थाना के एसआई मनोज कुमार शामिल थे़ इस टीम ने पूरी सतर्कता बरतते हुए हरूवाडांगा में अपना जाल बिछाया और तस्कर इलियास को मौके पर ही धर दबोचा़ मौके पर मौजूद भारी भीड़ का फायदा उठाते हुए कई तस्कर भाग खड़े हुए़
सभी नोट एक हजार रुपये के है़ पुलिसिया पूछताछ में इलियास ने बताया कि उसको ये नोट फुटानीगंज निवासी मो अख्तर आलम ने दिया था तथा हरूवाडांगा बाजार में इंतजार करने को कहा था, जहां विशनपुर के दो लोग आकर ये रुपये ले जायेंगे. मगर पुलिस के दबिश के बाद विशनपुर के तस्कर भाग निकले. लेकिन पुलिस ने उन दोनों का नाम गुप्त रखा है़ गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजने की तैयारी जारी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement