सीओ व रानीगंज थानाध्यक्ष को पीड़ित ने दिया आवेदन
Advertisement
मोबाइल दुकान में लगी आग, डेढ़ लाख के नुकसान का अनुमान
सीओ व रानीगंज थानाध्यक्ष को पीड़ित ने दिया आवेदन अहले सुबह पीड़ित को घटना की मिली सूचना रानीगंज : क्षेत्र के गीतवास बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान में मंगलवार को रात में आग लग गयी़ इससे दुकान में रखा कंप्यूटर व मोबाइल सहित सब कुछ जल गया़ अगलगी से पीड़ित दुकानदार को लगभग डेढ़ लाख […]
अहले सुबह पीड़ित को घटना की मिली सूचना
रानीगंज : क्षेत्र के गीतवास बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान में मंगलवार को रात में आग लग गयी़ इससे दुकान में रखा कंप्यूटर व मोबाइल सहित सब कुछ जल गया़ अगलगी से पीड़ित दुकानदार को लगभग डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है़
घटना को लेकर पीड़ित ने रानीगंज थानाध्यक्ष व सीओ को आवेदन देकर राहत की मांग की है़ जानकारी अनुसार बुधवार को अहले सुबह बंद दुकान से निकलते धुंआ को देख स्थानीय लोगों ने दुकानदार को सूचना दी़ संबंधित सूचना पर दुकानदार गीतवास निवासी राजेश चौधरी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे़
दुकान का शटर खोल कर अंदर की स्थिति देख दंग रह गये़ ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझायी गयी़, लेकिन तब तक दुकान में रखा एक कंप्यूटर सेट, विभिन्न कंपनी के दो दर्जन से अधिक मोबाइल, चार्जर व कोल्ड ड्रिंक सहित सब कुछ जल गया़
अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है़ पीड़ित ने कहा कि स्थानीय कथित महाजनों से कर्ज लेकर व्यवसाय आरंभ किया था़ मंगलवार को दुकान अच्छी तरह से बंद कर घर गये थे, लेकिन रात में अगलगी के कारण सब कुछ जल गया़ दुकान में जली सामग्री को एकत्र करते हुए पीड़ित ने कहा कि एक-एक समान बड़ी मुश्किल से जुटाया था़ अब नये सीरे से व्यवसाय को आरंभ करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी से राहत दिलवाने की मांग की है़ वहीं सीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिली है़ अपने स्तर से जांच करवा कर पीड़ित को मदद दिलवाने की पहल होगी़ बुधवार को दिन भर जले दुकान के समीप लोगों की भीड़ लगी रही़ स्थानीय व्यवसायियों ने भी पीड़ित को मदद दिलवाने की बात कही़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement