किशनगंज : दिल्ली से चल कर असम तक जाने वाली तीनसुकिया एक्सप्रेस के एस 8 बोगी में सफर कर रही एक गर्भवती महिला की तबीयत खराब हो जाने की जानकारी स्थानीय रेल कर्मियों को मिलते ही गुरुवार प्रात: पूरे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया़ ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर रूकते ही रेलवे कर्मी व आरपीएफ अधिकारी व जवान फौरन बोगी के पास पहुंच गये और पीड़ित आशीदा बीवी पति जमीर अली, किडनीधरा,
कूच बिहार निवासी को ट्रेन से नीचे उतार उसे चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में जुट गये़ परंतु रेलवे के चिकित्सक द्वारा मरीज की स्थिति को गंभीर बताये जाने के बाद आरपीएफ कर्मियों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय सदर अस्पताल में भरती करा दिया़ जहां पीड़िता के पति ने बताया कि पत्नी के प्रसव का समय नजदीक आ जाने के कारण वे उसे पलपल हरियाणा से वापस घर ले जा रहे थे परंतु कटिहार के बाद उसकी स्थिति काफी खराब हो गयी थी़
सह यात्रियों द्वारा घटना की जानकारी रेलवे के वरीय पदाधिकारी को मोबाइल के माध्यम से दिये जाने के बाद उन्हें रेलवे स्टेशन पर पर आरपीएफ ने उतार लिया व इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती करा दिया़