विरोध. अिभयंता पर रिश्वत मांगने का आरोप
Advertisement
अिभयंता के खिलाफ उबले दर्जनों संवेदक
विरोध. अिभयंता पर रिश्वत मांगने का आरोप ग्रामीण कार्य विभाग टू के कार्यपालक अभियंता ध्रुव जी प्रसाद के विरूद्ध पूर्व विधायक व संवेदक सिकंदर सिंह सहित जिले के आधा दर्जन से अधिक संवेदकों ने मोर्चा खोल दिया है. किशनगंज : ग्रामीण कार्य विभाग टू के कार्यपालक अभियंता ध्रुव जी प्रसाद के विरूद्ध पूर्व विधायक व […]
ग्रामीण कार्य विभाग टू के कार्यपालक अभियंता ध्रुव जी प्रसाद के विरूद्ध पूर्व विधायक व संवेदक सिकंदर सिंह सहित जिले के आधा दर्जन से अधिक संवेदकों ने मोर्चा खोल दिया है.
किशनगंज : ग्रामीण कार्य विभाग टू के कार्यपालक अभियंता ध्रुव जी प्रसाद के विरूद्ध पूर्व विधायक व संवेदक सिकंदर सिंह सहित जिले के आधा दर्जन से अधिक संवेदकों ने मोर्चा खोल दिया है. संवेदकों ने श्री सिंह द्वारा पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिला पदाधिकारी को दिये गये आवेदन पर अपने हस्ताक्षर कर कार्यपालक अभियंता द्वारा पीसी की मांग की शिकायत का समर्थन किया है.
यहां बताते दे कि कार्यपालक अभियंता के विरूद्ध पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त एवं किशनगंज जिला पदाधिकारी को जो आवेदन सौंपा गया है उसपर पूर्व विधायक सिकंदर सिंह के साले गोपी के अलावे मो शफीक आलम, राजेश्वर वैद, टीटू बथवाल एवं कन्हैया प्रसाद जैसे प्रमुख संवेदकों ने अपना हस्ताक्षर कर कार्यपालक अभियंता के खिलाफ मोर्चा खोला है़ संवेदक टीटू बथव़ाल ने कहा कि कोई भी संवेदक जिस विभाग से टेंडर लेकर कार्य करता है
उस विभाग के पदाधिकारी से कभी भी कोई दुश्मनी मोल लेना नहीं चाहेगा़ ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता का जुल्म और संवेदकों के प्रति तानाशाहीपूर्ण रवैया जब हद पार कर गया तब मजबूर होकर संवेदकों को पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है़ टीटू बथवाल ने बताया कि कार्यपालक अभियंता द्वारा 3 फीसदी पीसी लेना आम बात है़ कई संवेदकों से बिल पास करने के एवज में बिल का 50 प्रतिशत हिस्सा मांगते है़
श्री बथवाल ने बताया कि संवेदकों का ट्रैक रिकार्ड खराब करने व ब्लैक मेल करने के लिए पहले कार्यपालक अभियंता एवं निर्माण कार्य रूकवा देते है फिर भी वे विभाग को पत्र लिख कर अवगत कराते है कि संवेदक द्वारा कार्य नहीं कराया जा रहा है़ ऐसे ही एक मामले में ध्रुवजी प्रसाद ने फोन पर जो कार्य बंद करने निर्देश दिया है
उसका रिकार्ड बतौर सबूत अपने पास रखा है़ सभी संवेदकों ने कहा कि सिकंदर सिंह पर कार्यपालक अभियंता ध्रुवजी प्रसाद ने जो प्राथमिकी दर्ज करायी है वह सरासर झूठा है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता ध्रुव कुमार ने बताया कि अभी मैं मतगणना कार्य में जिले से बाहर प्रतिनियुक्त हूं, आने पर अपनी बात रखूंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement