किशनगंज : अपने स्थापना के 50 वीं वर्षगांठ को किशनगंज दवा विक्रेता संघ ने रविवार को स्वर्ण जयंती समारोह के रूप में मनाया. साथ ही 24 वां आम सभा चुनाव भी विधिवत रूप से संपन्न हो गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष परसन कुमार सिंह, महासचिव अमरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौरसिया, बलिराम शर्मा, कृष्ण मुरारी सिंह, संतोष कुमार, रमेश पटेल शामिल हुए.
स्थानीय श्री दिगम्बर जैन भवन में भव्य समारोह के बीच दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा आम सभा के साथ ही जिले के सभी प्रखंडों करीब 400 दवा विक्रेता व अन्य लोग शामिल हुए. अपने संबोधन में संघ के प्रदेश अध्यक्ष परसन कुमार सिंह ने कहा कि केमिस्ट बंधुओं की एकता, सदभावना एवं किशनगंज की गंगा-जमुनी तहजीब की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि किशनगंज का अपना एक विशिष्ट स्थान है जो सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे भारत में इसे पहचान देता है.
उन्होंने कार्यक्रम के बेहतर आयोजन के लिए किशनगंज जिला इकाई के सदस्यों को दिल से साधुवाद दिया. वहीं मुख्य चुनाव पदाधिकारी विजय गोयल, सहायक निर्वाची धीरज जैन, मंजर ने संयुक्त रूप से सत्र 2016-19 के कार्यकाल के लिए नयी कमिटि की घोषणा की. अध्यक्ष पद पर निर्विरोध खुर्शीद अनवर को अध्यक्ष, जंगी प्रसाद दास सचिव और संजय जैन को कोषाध्यक्ष पद पर चुना गया. इससे पूर्व संध्या पर जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाके के दवा प्रतिष्ठानों को भी आकर्षक रोशनी से सजाया गया था तथा विभिन्न जिलों से आये हुए अतिथियों द्वारा एक रैली भी निकाली गयी.
कार्यक्रम में अपने बुजुर्गों को याद करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया. इस अवसर पर राज कुमार, राकेश साहा, संतोष बेद , गोविन्द बिहानी, पुरूषोत्तम बिहानी, पिंटू जलान, सुमित जलान, जमील अख्तर, बुलंद अख्तर हासमी, सुभाष प्रसाद, प्रकाश कुमार, रिजवी कमाल, पवन कुमार, सुनील चक्रवर्ती, रामेश्वर भगत, राम बाबू साह, शिव शंकर कुमार,मिक्की साहा, हेमंत कुमार सिन्हा सहित सभी केमिस्ट उपस्थित थे.