किशनगंज : उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात्रि एनएच31 पर फरिंगगोला स्थित चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है़ गिरफ्तार युवकों में चंदन कुमार दास एवं संजीत मंडल के पास से 1 लीटर वाला एक एक विदेशी शराब बरामद किया गया है़ वहीं मो तबरेज आलम, मो आहिब एवं शंकर लाल दास को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है़ उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी चल रही है़
Advertisement
पांच पियक्कड़ गिरफ्तार
किशनगंज : उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात्रि एनएच31 पर फरिंगगोला स्थित चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है़ गिरफ्तार युवकों में चंदन कुमार दास एवं संजीत मंडल के पास से 1 लीटर वाला एक एक विदेशी शराब बरामद किया गया है़ वहीं मो तबरेज आलम, मो आहिब एवं […]
पश्चिम बंगाल निर्मित देशी शराब सेवेंटी के साथ गिरफ्तार 60 वर्षीय वृद्ध महिला धोली देवी लोगों के घर में चौका बरतन साफ करने का काम करती है़ जबकि पति लक्ष्मी राय मजदूरी का काम करता है़ पति लक्ष्मी राय दिन भर काम करने के बाद रोज शाम को शराब पीता था वह शराब पीने का आदी हो चुका है़ सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बाद लक्ष्मी राय का रोज का शराब पीने का आदत तो छूट गया परंतु लंबे समय से शराब पीते रहने से उसका आदि हो चुका लक्ष्मी राय का अचानक शराब बंद हो गया तो वह बीमार हो गया़ पत्नी धौली देवी को अपने पति का दर्द न देखा गया
तो उसने अपने पति के लिए शराब लेने पश्चिम बंगाल अंतर्गत असुरागढ़ स्थित शराब भट्ठी शराब लेने पहुंच गयी़ बार बार आने जाने के झंझट से बचने के लिए धौली देवी ने 12 बोतल देशी शराब सेवंटी खरीद कर वापस आ रही थी़ तभी चेकिंग के दौरान चेक पोस्ट पर वह पकड़ी गयी़ पुलिस के द्वारा पकड़े जाने के बाद धौली देवी के चेहरे पर जो चिंता की लकीर थी वह स्पष्ट झलक रही थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement