11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव परिणाम से कहीं खुशी तो कहीं दिखा गम

ठाकुरगंज : ठाकुरगंज प्रखण्ड के मतगणना के तीसरा दिन छह पंचायत की मतगणना के बाद सभी नए चेहरों ने बाजी मारी़ तातपोआ पंचायत में मुखिया पद पर कादोगांव की किरण देवी ने चुनाव जीता़ वही सरपंच पद पर फिरोजा खातुन ने और पंचायत समिति सदस्य पद पर रजिया सुलतान अंसारी ने चुनाव जीता़ वही जीरनगछ […]

ठाकुरगंज : ठाकुरगंज प्रखण्ड के मतगणना के तीसरा दिन छह पंचायत की मतगणना के बाद सभी नए चेहरों ने बाजी मारी़ तातपोआ पंचायत में मुखिया पद पर कादोगांव की किरण देवी ने चुनाव जीता़ वही सरपंच पद पर फिरोजा खातुन ने और पंचायत समिति सदस्य पद पर रजिया सुलतान अंसारी ने चुनाव जीता़ वही जीरनगछ पंचायत में मुखिया पद पर इसरमनी देवी सरपंच पद पर सैनूर बेगम और समिति सदस्य पद पर दसीना खातुन ने चुनाव जीता़

वही दल्लेगांव पंचायत में मुखिया पद पर जमील अख्तर तो सरपंच पद पर मो रेहान और समिति पद पर नसीमा खातुन ने जीत हासिल की़ वही दूधोटी पंचायत में मुखिया पद पर फरहत जहाँ ने तो सरपंच पद पर इसमत प्रवीण और समिति पद पर जाहिद आलाम और महेफुन निशा ने बाजी मारी़ वही दिन भर मतगणना केंद्र में अफरातफरी का माहोल रहा़ वही जिला पधाधिकारी पंकज दीक्षित एडी एम राम जी साह और एसडीओ सफीक आलम ने मतगणना केंद्र का निरिक्षण किया और कई दिशा निर्देश दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें