झींगाकांटा पंचायत से मुखिया पद पर हबीबुल रहमान ने अपने प्रतिद्वंद्वी रामानंद सिंह को 324 मतों से अंतर से हराया़
Advertisement
इफराना बेगम ने जिप पर जमाया कब्जा
झींगाकांटा पंचायत से मुखिया पद पर हबीबुल रहमान ने अपने प्रतिद्वंद्वी रामानंद सिंह को 324 मतों से अंतर से हराया़ बहादुरगंज : जारी मतगणना के बीच दूसरे दिन रविवार को आये चुनावी नतीजों में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 से इफराना बेगम निर्वाचित घोषित की गयी है़ जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी खुशनुमा बेगम को 1300 […]
बहादुरगंज : जारी मतगणना के बीच दूसरे दिन रविवार को आये चुनावी नतीजों में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 से इफराना बेगम निर्वाचित घोषित की गयी है़ जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी खुशनुमा बेगम को 1300 मतों के अंतर से पराजित किया़ विजयी प्रत्याशी इफरानाबेगम यहां के निवर्तमान जिला पार्षद इमरान आलम की सगी बहन है़
इससे पहले चुनावी नतीजे के तहत झींगाकांटा पंचायत से मुखिया पद पर हबीबुल रहमान ने अपने प्रतिद्वंद्वी रामानंद सिंह को 324 मतों से अंतर से हराया़ वहीं पंसस सीट पर शांति देवी ने 300 वोट के अंतर से अर्चना देवी को पराजित कियास़ जबकि सरपंच पद पर नसीम अख्तर ने 245 वोट से गोवर्धन सिंह को शिकस्त दी़ उधर पलासमनी पंचायत से मुखिया पद पर फरहाना बेगम ने इशरत परवीन को 186 मतों से पराजित कर दिया़ जबकि पंससद पद के लिए सुमित्राव देवी व सरपंच के लिए नसीम अख्तर विजयी घोषित किये गये है़ इसी क्रम में डोहर पंचायत से मुखिया पद के लिए साबिर आलम निर्वाचित हुई है़
साबिर आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि जुबेर आलम को 134 मतों के अंतर से पराजि किया़ जबकि पंसस सीट पर अंजार आलम ने 72 मतों के अंतर से कुदुस खां को पराजित किया़ वहीं सरपंच पद पर अयुब आलम निर्वाचित हुए है़ रही बात झिलझिली पंचायत से मुखिया पद के लिए विलकिस बेगम ने अपने प्रतिद्वंद्वी दिदया देवी को महज 41 मतों के अंतर से पराजित कर दिया़ जबकि पंसस क्षेत्र संख्या ग्यारह से केशर आलम व क्षेत्र संख्यास 12 से हीना परवीन निर्वाचित घोषित की गयी है़ वहीं सरपंच पद पर अनवरी बेगम ने कब्जा जमाया है़
बताते चले कि इससे एक दिन पूर्व ही यहां आये चुनावी परिणमा में मुखिया पद हेतु दुर्गापुर बनगामा पंचायत से गयानंद मंडल,निसंदरा पंचायत असमत रानी, लौचा पंचायत से बेगम, महेशबथना पंचायत से इंद्राणी देवी व भाटाबाड़ी से रजाबउद्दीन उर्फ गाड़ी मास्टर विजय घोषिता किये जा चुके है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement