कार्यशाला. डीएम ने िकसानों से अिधक से अिधक फसल उगाने का आग्रह किया
Advertisement
तकनीक का इस्तेमाल करें िकसान
कार्यशाला. डीएम ने िकसानों से अिधक से अिधक फसल उगाने का आग्रह किया देश के कुल खाद्यान्न उत्पादन में खरीफ मौसम में होने वाले फसलों का बहुत बड़ा है योगदान किशनगंज : खरीफ अभियान के अंतर्गत खगड़ा स्थित जिला कृषि कार्यालय में कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया […]
देश के कुल खाद्यान्न उत्पादन में खरीफ मौसम में होने वाले फसलों का बहुत बड़ा है योगदान
किशनगंज : खरीफ अभियान के अंतर्गत खगड़ा स्थित जिला कृषि कार्यालय में कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया़ गुरूवार को आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला का जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया़ इस अवसर पर डीएम श्री दीक्षित ने कहा कि देश के कुल खाद्यान्न उत्पादन में खरीफ मौसम में होने वाले फसलों का बहुत बड़ा योगदान है़
कृषि विभाग द्वारा खरीफ मौसम में विभिन्न फसलों की उत्पादकता एवं उत्पादन बढ़ाने हेतु विभिन्न योजनाओं के तहत प्रत्यक्षण मॉडल को कृषकों के प्रक्षेत्र पर क्रियान्वयन किया जाना है़ इन योजनाओं के तहत किसानों को दिये जाने वाले अनुदान सुलभ एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता है़ कार्यक्रम में मौजूद संयुकत कृषि निदेशक पूर्णिया प्रमंडल के संयुक्त कृषि निदेशक ने कहा कि वर्तमान में मौसम में काफी बदलाव आ गया है़
वर्षा का असमान वितरण एवं भूजल स्तर का काफी नीचे चले जाने के कारण परंपरागत धान बुआई की तकनीक में बदलाव समय की मांग हो गयी है़ उन्होंने नई एवं वैज्ञानिक तकनीक से खेती पर जोर दिया़ कार्यशाला में मौजूद कृषि वैज्ञानिकों ने नई तकनीक के तहत धन की सीधी बुआई, श्रीविधि से धान की खेती, संकर धान उत्पादन, सामुदायिक नर्सरी कार्यक्रम, तनावरोधी प्रमेदो का प्रत्यक्षण कार्यक्रम, पैडीट्रांसप्लांटर से धान की खेती,
मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार धान एवं मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार अरहर आदि कार्यक्रम की जानकारी देते हुए खरीफ फसलों की उत्पादकता बढ़ाने की जानकारी दी़क कार्यशाला में जिला कृषि पदाधिकारी अनिल यादव, कृषि वैज्ञानिक एके साह, सहायक कमिटी अनुसंधान पदाधिकारी नंद किशोर यादव एवं जेपीटीओ मुख्यालय कृषि समन्व्यक सतेंद्र कुमार के अलावे सभी प्रखंडों के कृषि समन्वयक
एवं किसान सलाहकार सहित अन्य कृषि विभाग के अन्य सभी कर्मी मौजूद थे़
लगान रसीद के 420 बंडल व नीलाम पत्र के कागजात की चोरी
जिला प्रपत्र व लेखन सामग्री शाखा में खिड़की से घुसे चोर
आदमपुर थाना
में दर्ज कराया
गया मामला
डीएम ने दिये मामले के जांच के आदेश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement