किशनगंज. किशनगंज उत्पाद विभाग द्वारा लगातार जिले में शराब पीने व शराब तस्करी के विरुद्ध जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक सुनील कुमार साहू अपने दल-बल के साथ लहरा चौक के समीप जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान एक ई-रिक्शा को उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा रुकने का इशारा किया. ई-रिक्शा चालक रुकने का इशारा देखते ही ई-रिक्शा चालक टोटो छोड़ कर फरार हो गया. उत्पादन पुलिस के द्वारा टोटो की जांच पड़ताल की गई. जांच के दौरान टोटो से 80.16 लीटर विदेशी शराब बहुमत किया गया साथ ही टोटो को जब्ज कर ली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है