Advertisement
कैदी दरबार में डीएम ने सुनी कैदियों की फरियाद
किशनगंज : जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने शुक्रवार को मंडल कारा परिसर में बंदियों का दरबार लगाया. बिहार कारा हस्तगत अधिनियम 2012 के तहत आयोजित किये गये बंदी दरबार में कुछ कैदियों ने अंग्रेजी पुस्तक एवं अंग्रेजी न्यूज पेपर की मांग की. वहीं कुछ कैदियों ने खेलने के लिए वॉलीबॉल, पीने का ठंडा पानी एवं […]
किशनगंज : जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने शुक्रवार को मंडल कारा परिसर में बंदियों का दरबार लगाया. बिहार कारा हस्तगत अधिनियम 2012 के तहत आयोजित किये गये बंदी दरबार में कुछ कैदियों ने अंग्रेजी पुस्तक एवं अंग्रेजी न्यूज पेपर की मांग की. वहीं कुछ कैदियों ने खेलने के लिए वॉलीबॉल, पीने का ठंडा पानी एवं मच्छरों से बचाव के लिए मॉस्किटो क्वाइल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.
उक्त मांगों को पूरा करने के अनुरोध पर डीएम ने जेल अधीक्षक भरत भूषण को आवश्यक निर्देश दिये. बंदी दरबार में मौजूद महिलाओं ने अपने वार्ड में एक टेलीविजन लगवाने का अनुरोध किया जिस पर डीएम श्री दीक्षित ने अविलंब टेलीविजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बंदी दरबार के बाद उन्होंने रसोई घर का भी जायजा लिया और कैदियों को दी जाने वाली भोजन की जांच की.
खाने की गुणवत्ता से वे संतुष्ट दिखे.हालांकि कैदियों ने भी खाने की गुणवत्ता को लेकर कोई शिकायत नहीं की. शराबबंदी के बाद शराब पीने के आरोप में जेल में बंद वंदियों को डीएडिक्शन सेंटर के चिकित्सक डा नरेंद्र प्रसाद को इलाज करने का निर्देश दिया. वर्तमान में किशनगंज मंडल कारा में कुल 247 बंदी हैं, जिसमें से 17 महिलाएं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement