अपहृता 10वीं कक्षा की छात्रा थी
Advertisement
नाबालिग छात्रा का अपहरण, गांव में तनाव
अपहृता 10वीं कक्षा की छात्रा थी 48 घंटे बीतने के बाद भी नहीं मिला सुराग दिघलबैंक : गंवर्धडांगा थाना के कांटा टप्पू गांव से एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है. अपहरण की घटना को ले गांव दो समुदाय के बीच माहौल तनावपूर्ण है. घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद […]
48 घंटे बीतने के बाद भी नहीं मिला सुराग
दिघलबैंक : गंवर्धडांगा थाना के कांटा टप्पू गांव से एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है. अपहरण की घटना को ले गांव दो समुदाय के बीच माहौल तनावपूर्ण है. घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी गंधर्वडांगा पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
अपहरण मामले में गंधर्वडांगा थाना में कुल सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते मंगलवार को सुबह अपहृता (16 वर्ष) अपने घर से बाहर शौच करने के लिए निकली. रास्ते में घात लगाये मुख्य आरोपी एहतशाम पिता कयूम ग्राम कमाती निवासी अपने दोस्तों की मदद से लड़की को जोर जबरदस्ती के साथ अपने साथ ले गया.
कुछ देर के बाद परिवार वालों ने लड़की की खोजबीन शुरू कर दी बाद में कुछ लोगों द्वारा यह पता चला कि उसका अपहरण हो गया है. पीड़िता की मां ने बताया कि कुछ माह पूर्व सकी बेटी ने बताया था कि स्कूल जाने के क्रम में मो एहतशाम ने धमकी दी थी कि तुम मुझसे शादी कर लो, नहीं तो तुमको उठा लेंगे. इस बात को लेकर परिवार वाले बहुत डर गये थे. इस कारण उसकी मां ने लड़की की पढ़ाई की व्यवस्था घर पर ही करा दी कि कहीं स्कूल जाने के क्रम में कहीं अनहोनी न हो जाये.
मगर उस दिन पहले से घात लगाये आरोपी ने मौका देखते ही उसका अपहरण कर लिया. इस अपहरण मामले में आरोपी का दोस्त सद्दाम पिता जुबेर, मन्ना पिता इसलाम, मेराज आलम पिता तैयब आलम, अबुनसर पिता मंजूर, शहबाज पिता मो सलीम, अजीम सभी कांटा टप्पू, ताराबाड़ी निवासी पर कांड संख्या 3/16 धारा 363, 366ए, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभी तक पुलिस लड़की को खोजने में असफल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement