लाखों के सामान की चोरी
Advertisement
क्राइम . सीजेएम के आवास के सामने सेवानिवृत्त एएसआइ के घर से
लाखों के सामान की चोरी रविवार की देर रात चोरों ने सो रहे घर वालों को बाहर से बंद कर दिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया. किशनगंज : शहर के पॉश इलाके में शामिल डुमरिया मुहल्ले में जिला सत्र न्यायाधीश एवं परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के आवास के ठीक सामने अपराधियों ने […]
रविवार की देर रात चोरों ने सो रहे घर वालों को बाहर से बंद कर दिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया.
किशनगंज : शहर के पॉश इलाके में शामिल डुमरिया मुहल्ले में जिला सत्र न्यायाधीश एवं परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के आवास के ठीक सामने अपराधियों ने रिटायर एसआइ के घर में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लगभग छह लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया.
रविवार रात्रि दो से तीन बजे के बीच में हुई इस वारदात के संबंध में रिटायर एएसआइ राधा कांत मिश्र के पुत्र अधिवक्ता अनुज कुमार राज ने बताया कि देर रात लगभग 12 बजे के करीब परिवार के सभी लोग खाना खाकर सोने चले गये. सुबह साढ़े तीन बजे उनकी मां उठ कर कमरे से बाहर निकलना चाहा तो कमरा बाहर से बंद था.
उनकी मां ने उन्हें फोन किया तो अपने कमरे से बाहर निकल मां का कमरा खोला. छोटे भाई का कमरा बाहर से बंद था. छोटे भाई को भी उठाया, तो देखा कि आलमीरा खुला हुआ था और उसमें रखे सारे कीमती गहने व भाई का सैमसंग कोर मोबाइल भी गायब था. नीचे आयातो पल्सर बाइक भी गायब था. चोरी हुए सामानों में 9 पीस सोने के नाक का बेसर, 3 पीस सोने का चेन, 6 पीस सोने की अंगूठी, 2 पीस सोने का मंगलसूत्र, दो पीस सोने की चोटी, एक पीस सोने का ज्योतिया, 6 जोड़ चांदी के पायल के अलावे चांदी का कटोरा, मछली पान व सुपारी सहित बच्चे का चांदी का कड़ा लेकर फरार हो गया.
इसके साथ ही जेब में रखे 22 सौ रुपये भी निकाल लिये.अधिवक्ता ने बताया कि चोरी हुए आभूषणों की कीमत लगभग 5 लाख रुपये है. अनुज कुमार ने कहा कि चोरों ने बेहोशी के लिए किसी स्प्रे का इस्तेमाल हिका है. जिसके कारण घर के सभी लोग बेसुध सोये हुए थे. साथ ही उनके पालतू कुत्ता को भी वे बेसुध कर दिया था. चोरों ने घर में प्रवेश करने के लिए छत से प्रवेश किया और सीढ़ी का गेट तोड़ कर अंदर प्रदेश कर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement