किशनगंज : पीने वाले को पीने से बचना चाहिए. परंतु बिहार में पीने के लिए कोई बहाना नहीं चलेगा. जन्म हो या मरण, शादी हो या पार्टी शराब वर्जित रहेगा. जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मद्य निषेध नोडल पदाधिकारी मनीष कुमार एवं उत्पाद एवं मद्य निषेध अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु प्रभावी तरीके से कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि शराबियों का कोई बहाना नहीं चलेगा.
डीएम ने शराबियों की जांच के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रेथ इनहेलर नोडल पदाधिकारी को सौंपते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल या नेपाल से आने वाले बाइक या चार चक्का वाहन चालकों का निश्चित रूप से ब्रेथ इनहेलर लगा कर जांच करें. डीएम ने कहा कि बंगाल के लाइन होटलों से शराब पीकर आने वाले बख्शे नहीं जायेंगे.