21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रेथ इनहेलर से सीमा पर होंगी शराबियों की जांच

किशनगंज : पीने वाले को पीने से बचना चाहिए. परंतु बिहार में पीने के लिए कोई बहाना नहीं चलेगा. जन्म हो या मरण, शादी हो या पार्टी शराब वर्जित रहेगा. जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मद्य निषेध नोडल पदाधिकारी मनीष कुमार एवं उत्पाद एवं मद्य निषेध अधीक्षक नीरज कुमार […]

किशनगंज : पीने वाले को पीने से बचना चाहिए. परंतु बिहार में पीने के लिए कोई बहाना नहीं चलेगा. जन्म हो या मरण, शादी हो या पार्टी शराब वर्जित रहेगा. जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मद्य निषेध नोडल पदाधिकारी मनीष कुमार एवं उत्पाद एवं मद्य निषेध अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु प्रभावी तरीके से कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि शराबियों का कोई बहाना नहीं चलेगा.

डीएम ने शराबियों की जांच के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रेथ इनहेलर नोडल पदाधिकारी को सौंपते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल या नेपाल से आने वाले बाइक या चार चक्का वाहन चालकों का निश्चित रूप से ब्रेथ इनहेलर लगा कर जांच करें. डीएम ने कहा कि बंगाल के लाइन होटलों से शराब पीकर आने वाले बख्शे नहीं जायेंगे.

डीएम ने निर्देश दिया कि सभी चेक पोस्ट पर ब्रेथ इनहेलर से आने जाने वाले लोगों की जांच करें. आम लोगों को नये उत्पाद अधिनियम की जानकारी हो. नये उत्पाद अधिनियम के तहत शराब पीने, बेचने बनाने अथवा लाने ले जाने के दौरान पकड़े जाने पर क्या कार्रवाई होगी. कानून में कितने दिनों का जेल एवं कितना रुपया जुर्माना भरना होगा.
इसकी जानकारी के लिए जिले में पर्याप्त संख्या में होर्डिंग बैनर लगाने के निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि नेपाल एवं बंगाल से जिले में प्रवेश की सीमाओं पर प्रखंड कार्यालय में एवं पंचायत में होर्डिंग लगने के निर्देश दिये. इसके अलावे अनुसूचित जाति जनजाति टोलों में माइकिंग करा कर मद्य निषेध के लिए प्रचार प्रसार करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें