एसएसबी की पहल पर आरोपी की हुई गिरफ्तारी, युवती बेचे जाने से बची
Advertisement
प्रेमजाल में फांस लड़कियों को बेचने वाला युवक गिरफ्तार
एसएसबी की पहल पर आरोपी की हुई गिरफ्तारी, युवती बेचे जाने से बची किशनगंज : प्रेम जाल में फंसा शादी का झांसा देकर दिल्ली पंजाब ले जाकर युवती को बेचने वाले गिरोह के एक युवक को एसएसबी की सूचना पर किशनगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक शाहिद जिले के पोठिया थाना क्षेत्र का […]
किशनगंज : प्रेम जाल में फंसा शादी का झांसा देकर दिल्ली पंजाब ले जाकर युवती को बेचने वाले गिरोह के एक युवक को एसएसबी की सूचना पर किशनगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक शाहिद जिले के पोठिया थाना क्षेत्र का निवासी है. शुक्रवार को उसने पोठिया की ही एक युवती को बहला फुसला कर किशनगंज ले आया.
किशनगंज में बस स्टैंड के समीप मल्हा बस्ती में झोपड़ी किराये में लेने के नाम पर शाहिद ने युवती के साथ रात गुजारी. शनिवार को वह युवती को लेकर पंजाब स्थित पठानकोट ले जाने की तैयारी में था. उक्त युवक की सूचना मिलने पर एसएसबी 12वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम किशनगंज महिला थाना से संपर्क कर मल्लाह बस्ती में छापेमारी कर युवती व युवक को गिरफ्तार कर लिया.
डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि आरोपी युवक शाहिद पोठिया का रहने वाला है और पठानकोट में वॉल पुट्टी व रंगाई-पुताई का काम करता है और उसी की आड़ में अपने क्षेत्र की भोली-भाली युवती को प्रेम जाल में फंसा कर पठानकोट ले जाता है और वहां उसे बेच देता है. श्री सुंदरम ने बताया कि इससे पूर्व भी उसके संबंध में सूचना मिली थी लेकिन वह बच कर निकल गया था.
गरीबी के कारण माता-पिता यही सोचते हैं कि मेरी बेटी वहां सुखी व खुश रहेगी. लेकिन बेचारी युवती दलालों के चक्कर में फंस जाती है. इस मामले में महिला थानाध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा ने कहा कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement