35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा मुक्त गांव बनाने का लिया संकल्प

किशनगंज : प्रखंड क्षेत्र के दौला पंचायत बेलियाडांगा के ग्रामीणों ने अपने गांव को नशामुक्त गांव बनाने का संकल्प लिया है.रविवार को वायसी कला संस्थान द्वारा चलाये गये नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम में गांव की महिलाओं ने कहा कि गांव में यदि कोई भी शराब का नशा करेगा तो वे लोग इसकी सूचना पुलिस को देंगी. […]

किशनगंज : प्रखंड क्षेत्र के दौला पंचायत बेलियाडांगा के ग्रामीणों ने अपने गांव को नशामुक्त गांव बनाने का संकल्प लिया है.रविवार को वायसी कला संस्थान द्वारा चलाये गये नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम में गांव की महिलाओं ने कहा कि गांव में यदि कोई भी शराब का नशा करेगा तो वे लोग इसकी सूचना पुलिस को देंगी.

नशा के खिलाफ महिलाओं द्वारा बुलंद आवाज से विरोध का समर्थन करते हुए कार्यक्रम में मौजूद बीडीओ ओम प्रकाश ने कहा कि प्रशासन आपके साथ है. नशा से संबंधित कोई भी सूचना वे तुरंत प्रशासन को दे प्रशासन अविलंब कार्रवाई करेगा. संस्थान की उपाध्यक्ष सह लेखिका अंजू दास ने नशा मुक्ति पर आधारित स्वयं की लिखी कविता ‘जीवन है अनमोल रे ‘ सुनाया और कार्यक्रम में मौजूद आदिवासी समुदाय के लोगों को शराब से दूर रहने को लेकर जागरूक किया. संस्था के लोगों में मनोरंजन झा, विश्वनाथ दास, कालू सदा, कौशल्या देवी ने गानों के माध्यम से नशा के खिलाफ आवाज बुलंद की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें