शराबबंदी को िमलेगा पूर्ण सहयोग
Advertisement
निर्णय . मद्य निषेध को ले इंडो-नेपाल के प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक, कहा
शराबबंदी को िमलेगा पूर्ण सहयोग पंचायत चुनाव व मद्य निषेध के मुद्दे पर दोनों देशों के पदाधिकारियों ने के बीच हुई गहन चर्चा नयी उत्पाद नीति के तहत पूर्ण शराब बंदी पंचायत चुनाव एवं सीमा पर विधि व्यवस्था को लेकर किशनगंज जिला प्रशासन एवं जिले की सीमा किशनगंज : नयी उत्पाद नीति के तहत पूर्ण […]
पंचायत चुनाव व मद्य निषेध के मुद्दे पर दोनों देशों के पदाधिकारियों ने के बीच हुई गहन चर्चा
नयी उत्पाद नीति के तहत पूर्ण शराब बंदी पंचायत चुनाव एवं सीमा पर विधि व्यवस्था को लेकर किशनगंज जिला प्रशासन एवं जिले की सीमा
किशनगंज : नयी उत्पाद नीति के तहत पूर्ण शराब बंदी पंचायत चुनाव एवं सीमा पर विधि व्यवस्था को लेकर किशनगंज जिला प्रशासन एवं जिले की सीमा से सटे नेपाल के झापा जिला प्रशासन के बीच जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे किशनगंज जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने बैठक के बाद प्रेस को बताया कि नेपाल के झापा जिला किशनगंज का पड़ोसी जिला है.
नयी उत्पाद नीति के तहत राज्य के पूर्ण शराब बंदी लागू कर दिया गया है. डीएम ने बताया कि बैठक में झापा जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को बिहार सरकार के नई उत्पाद नीति से अवगत कराया गया. झापा जिला पदाधिकारी ने भी बिहार में पूर्ण शराबबंदी प्रभावी ढंग से लागू हो इसके लिए संपूर्ण सहयोग की बात कही.
तीन प्रखंड नेपाल सीमा से सटे है
जिले के तीन प्रखंड के कई ऐसे पंचायत है जो नेपाल की सीमा से सटा हुआ है. चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो अपराधी या असामाजिक तत्व किसी वारदात को अंजाम देकर नेपाल में जाकर शराब न मिले सके या नेपाल के अपराधी भारत में आकर चुनाव के दौरान कोई हिंसक वारदात को अंजाम न दे सके इस सभी मुद्दों पर गंभीर रूप से चर्चा की गयी. दोनों जिलों के प्रशासनिक पदाधिकारी के बीच गुप्त सूचनाओं का आदान प्रदान ,
सीमा पर वाहन चेकिंग, ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले, सीमावर्ती थानों के साथ समन्वय आदि पर सहमति बनी. डीएम श्री दीक्षित ने कहा कि दोनों देशों के जिला स्तरीय बैठक काफी सकारात्मक और मैत्री पूर्ण रहा. बैठक में किशनगंज के पदाधिकारियों में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, एएसपी अनिल कुमार, एसडीओ मो शफीक,एसएसबी 12वीं वाहिनी के समादेष्टा अजय कुमार, 19वीं वाहिनी के समादेष्टा राजवंश रावत, कुमार सुंदरम, मद्य निषेध नोडल पदाधिकारी मनीष
कुमार, उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार नरंजन, वरीय उपसमाहर्ता राजेश गुप्ता एवं नेपाल के झापा जिला के अधिकारियों में झापा जिला के मुख्य जिलाधिकारी मनद भुजेल, एसपी ठाकुर प्रसाद ज्ञावली, डिपुटी जांच निदेशक कृष्ण प्रसाद खानल, सीटीओ निर्मल ठकाल, एसडीओ गोविंद सपकौला, कस्टम अधिकारी दीपेंद्र कुमार झा, प्रेम प्रसाद मौजूद थे.
प्रखंड व अंचल कर्मियों ने शराब न पीने की ली शपथ
दिघलबैंक. बिहार सरकार का अहम फैसला पूर्ण रूप से शराब बंदी पर अब सरकारी अधिकारी व कर्मी भी सहयोग कर रहे है. मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में प्रखंड के सभी कर्मी स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों को बीडीओ नर्मदेश्वर झा ने शपथ दिलायी तथा कहा कि सभी महकमे के लोग अब सामूहिक रूप से शराब से तौबा करेंगे. वहीं दिघलबैंक थाना में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार द्वारा सभी कर्मियों को मद्य निषेध की शपथ दिलाया. इस अवसर पर सीओ राकेश, कृषि पदाधिकारी ब्रज किशोर चरण, पीओ नवीन कुमार, डा एनामुल हक, जीपीएस मो खलील, नाजिर शमीम परवेज व अन्य लोगों ने शपथ ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement