किशनगंज : शहर में स्थित वी माट के बगल में एक्सफ्लोरेशन इंग्लिश स्कूल का जिला शिक्षा पदाधिकारी ग्यासुद्दीन ने उद्घाटन किया. बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी के अलावा अतिथियों में किशनगंज मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डा आरके राव, एसबीआइ किशनगंज मुख्य शाखा के सहायक शाखा प्रबंधक राज कुमार कर्मकार, समाज सेवी मो शाहजहां एवं शमीम अजिजी ने शिरकत की. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मो शाहजहां ने की. मंच संचालन समाज सेवी अली रजा सिद्दिकी ने किया. स्कूल के डायरेक्टर जहांगीर आलम ने आये मेहमानों को बुके पेश कर स्वागत किया . इस अवसर पर डीइओ गयासुद्दीन ने अपने भाषण में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला एवं कहा कि शिक्षा के बगैर इनसान अधूरा है.
मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डा आरके राव ने शिक्षा के साथ-साथ अछे संस्कार पर जोर दिया और कहा कि वह शिक्षा जो इसान को इनसान बनाये वहीं वास्तविक शिक्षा है . श्री सिद्दिकी ने कहा कि किशनगंज एवं सीमांचल शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ापन का शिकार है. लिहाजा यहां अधिक से अधिक ऐसे शैक्षणिक संस्थानों के स्थापित होने की जरूरत है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जहांगीर आलम, मोनाजिर अहसन, नेहाल अख्तर एवं मो मोहतशिम ने अहम भूमिका निभायी. यहां बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया .