20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्ग नागरिकों को मिलेगी प्राथमिकता

प्रत्येक रविवार को डीआरडीए से सटे रेडक्रॉस भवन में मधुमेह व हृदय रोग से पीड़ित लोगों को नि:शुल्क सेवा 3 बजे अपराह्न से िमलेगी डीएम ने अपने निजी स्तर से रेडक्रॉस सोसाइटी को इसीजी मशीन कराया मुहैया यूपी के कारा मंत्री का एमजीएम कॉलेज में भव्य स्वागत किशनगंज : यूपी सरकार के कारा मंत्री व […]

प्रत्येक रविवार को डीआरडीए से सटे रेडक्रॉस भवन में मधुमेह व हृदय रोग से पीड़ित लोगों को नि:शुल्क सेवा 3 बजे अपराह्न से िमलेगी

डीएम ने अपने निजी स्तर से रेडक्रॉस सोसाइटी को इसीजी मशीन कराया मुहैया
यूपी के कारा मंत्री का एमजीएम कॉलेज में भव्य स्वागत
किशनगंज : यूपी सरकार के कारा मंत्री व एमजीएम मेडिकल कालेज के अध्यक्ष सरदार बलवंत सिंह रामूवालिया का शनिवार को एमजीएम मेडिकल कालेज में उनका भव्य स्वागत किया. श्री रामूवालिया मंत्री पद संभालने के बाद पहली बार एमजीएम मेडिकल कालेज पधारे थे. कालेज प्रशासन एवं छात्र-छात्राओं ने श्री रामूवालिया का भव्य स्वागत किया. अपने अभिनंदन से अभिभूत श्री रामूवालिया ने कहा कि मेडिकल कालेज मेरी कर्म भूमि रहा है.
आने वाले दिनों में यह लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे यही मेरी कामना है.किशनगंज की भूमि से मेरा भावनात्मक लगाव व पुराना रिश्ता रहा है. मैं कहीं भी रहूं किशनगंज को भूल नहीं सकता. एमजीएम मेडिकल कालेज के सचिव युगल किशोर तोषणीवाल ने कहा कि इस कालेज को आगे बढ़ाने में श्री रामूवालिया की अहम भूमिका रही है. विधान पार्षद सह एमजीएम मेडिकल कालेज के निदेशक डा दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि श्री रामूवालिया एक बहुमुखी प्रतिभा संपन्न व्यक्ति है.
मेडिकल कालेज की प्रगति में इनका बहुमूल्य योगदान रहा है. श्री रामूवालिया सदैव एमजीएम मेडिकल कालेज के विकास के लिए प्रयत्नशील रहते है. श्री जायसवाल ने कहा कि रामूवालिया आज अपनी मेहनत व लगन के बल पर उत्तर प्रदेश के कारा मंत्री बने है. श्री रामूवालिया को किशनगंज की जनता का स्नेह लगातार मिलता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें