14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीद . िबजली की रोशनी से गांव के रोशन होने को आतुर हैं ग्रामीण

लालटेन युग में जी रहे माखनपुर महादलित बस्ती के लोग भौलमारा पंचायत के वार्ड नंबर 13 के माखनपुर टोला में बिजली नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीण आक्रोशित हैं. ग्रामीणों का कहना है िक एजेंसी एक महीना पहले पोल गिरा दिया है लेिकन कार्य शुरू नहीं किया गया है. पौआखाली : भौलमारा पंचायत के वार्ड नंबर […]

लालटेन युग में जी रहे माखनपुर महादलित बस्ती के लोग

भौलमारा पंचायत के वार्ड नंबर 13 के माखनपुर टोला में बिजली नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीण आक्रोशित हैं. ग्रामीणों का कहना है िक एजेंसी एक महीना पहले पोल गिरा दिया है लेिकन कार्य शुरू नहीं किया गया है.
पौआखाली : भौलमारा पंचायत के वार्ड नंबर 13 स्थित माखनपुर टोला में महादलित बस्ती में रविवार के दिन गांव के दर्जनों लोगों ने समाजसेवी परवाज आलम के नेतृत्व में गांव में विद्युतीकरण नहीं होने को लेकर दिन के उजाले में ही लालटेन लेकर प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जतायी है. गांव वासी संतु लाल दास, सजनाथ दास, ज्ञानचंद, जादुराम, अर्जुन लाल आदि ने बिजली कार्य में लगे एजेंसी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष से गांव में पोल गिरा कर निर्माण एजेंसी का कहीं कोई अता-पता नहीं है.
संपर्क करने पर एजेंसी के अभियंताओं द्वारा हर सप्ताह कार्य का भरोसा दिया जाता है. लेकिन आज भी यहां बिजली का कार्य आरंभ नहीं हो सका है.80वां बसंत पार कर चुके गांव के वृद्ध सजनाथ दास और 72 वर्षीय सेवानिवृत्त चौकीदार संतु लाल दास ने मायूस चेहरा लिए कहा कि हमारी आंखे आजभी गांव को बिजली से रोशन होते देखने को विचलित और आतुर हैं. पता नहीं यह सौभाग्य हमें मिलेगा भी कि नहीं.
गांव के ही युवा इस आधुनिक युग में बिजली नहीं रहने से पढ़ाई के लिए शहर का रास्ता पकड़ने को मजबूर हैं. उनका कहना है कि आजादी के साठ दशकों के बाद भी हमारा गांव देश दुनिया से कटा हुआ है. वार्ड चौदह के रूपादह गांव केे मास्टर बरसातु दास, सुरेन लाल,राम प्रवेश, दगदीश आदि भी गांव में बिजली नहीं पहुंचने के लिए जनप्रतिनिधियों को जिम्मेवार ठहराया है. समाज सेवी परवेज आलम, मुजीबुर्रहमान, खैरात अली ने कहा महादलित टोलों में विद्युतीकरण का कार्य शुरू हो इसके लिए वरीय पदाधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें